{"_id":"6963aa647934d5d12d01618d","slug":"cyber-fraud-grnoida-news-c-1-noi1095-3830041-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: साइबर ठगी का शिकार हुए आईटीबीपी के जवान, गंवाए 51 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: साइबर ठगी का शिकार हुए आईटीबीपी के जवान, गंवाए 51 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
- रकम जमा न कर पाने क बाद तोड़ा संपर्क, अधिक मुनाफे के चक्कर में गंवा दी रकम
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। हिमाचल प्रदेश में तैनात सूरजपुर के रहने वाले आईटीबीपी के जवान शेयर बाजार से अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में साइबर ठगों का शिकार हो गए। जवान से साइबर ठगों ने 51 लाख रुपये निवेश करा लिए। बाद में जब जवान ने मुनाफे की रकम निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। जिसके बाद जवान को ठगी का पता चला।
ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर निवासी राजेश कुमार हिमाचल प्रदेश के सोलन में तैनात हैं। राजेश ने बताया कि मोबाइल पर 26 अगस्त को वह ईशा देसाई नामक महिला के संपर्क में आए। जिसके बाद ईशा ने अपना परिचय देते हुए स्वयं को शेयर बाजार विशेषज्ञ बताया। महिला ने स्वयं के निर्देशन में चल रहे गो मार्केट ग्लोबल सीएस प्लेटफार्म की जानकारी देते हुए बताया कि निवेश करने पर तीस प्रतिशत तक का मुनाफा मिलेगा। जो कि अन्य प्लेटफार्म से ज्यादा है। कुछ दिनों तक बातचीत जारी रहने पर राजेश ने विश्वास में आकर प्लेटफार्म पर निवेश करने का निर्णय लिया। शुरुआत में दस हजार रुपये निवेश करने पर एप के डेशबोर्ड पर पांच हजार का मुनाफा दर्शाया गया। कई बार ट्रांजेक्शन करते हुए छह नवंबर तक राजेश ने लगभग 51 लाख रुपये एप पर निवेश कर दिए। निवेश होने से मुनाफे की रकम के साथ बैलेंस लगभग एक करोड़ हो गया। जब रकम निकालने का प्रयास किया गया तो महिला ने कर व ट्रांसफर फीस के नाम पर और रकम मांगी। रकम जमा न कर पाने की स्थिति में ठगों ने जवान से संपर्क तोड़ दिया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय सिंह राणा ने बताया शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। हिमाचल प्रदेश में तैनात सूरजपुर के रहने वाले आईटीबीपी के जवान शेयर बाजार से अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में साइबर ठगों का शिकार हो गए। जवान से साइबर ठगों ने 51 लाख रुपये निवेश करा लिए। बाद में जब जवान ने मुनाफे की रकम निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। जिसके बाद जवान को ठगी का पता चला।
ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर निवासी राजेश कुमार हिमाचल प्रदेश के सोलन में तैनात हैं। राजेश ने बताया कि मोबाइल पर 26 अगस्त को वह ईशा देसाई नामक महिला के संपर्क में आए। जिसके बाद ईशा ने अपना परिचय देते हुए स्वयं को शेयर बाजार विशेषज्ञ बताया। महिला ने स्वयं के निर्देशन में चल रहे गो मार्केट ग्लोबल सीएस प्लेटफार्म की जानकारी देते हुए बताया कि निवेश करने पर तीस प्रतिशत तक का मुनाफा मिलेगा। जो कि अन्य प्लेटफार्म से ज्यादा है। कुछ दिनों तक बातचीत जारी रहने पर राजेश ने विश्वास में आकर प्लेटफार्म पर निवेश करने का निर्णय लिया। शुरुआत में दस हजार रुपये निवेश करने पर एप के डेशबोर्ड पर पांच हजार का मुनाफा दर्शाया गया। कई बार ट्रांजेक्शन करते हुए छह नवंबर तक राजेश ने लगभग 51 लाख रुपये एप पर निवेश कर दिए। निवेश होने से मुनाफे की रकम के साथ बैलेंस लगभग एक करोड़ हो गया। जब रकम निकालने का प्रयास किया गया तो महिला ने कर व ट्रांसफर फीस के नाम पर और रकम मांगी। रकम जमा न कर पाने की स्थिति में ठगों ने जवान से संपर्क तोड़ दिया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय सिंह राणा ने बताया शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन