एक हजार फिल्म करने वाले कॉमेडियन को नहीं पहचान पाए युवराज सिंह, दर्शकों का रिएक्शन देखकर रह गए दंग
Comedian Brahmanandam Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें क्रिकेटर युवराज सिंह एक दिग्गज एक्टर, कॉमेडियन के साथ स्टेज पर मौजूद हैं। लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं पाते हैं। जबकि इस कॉमेडियन के नाम एक हजार से अधिक फिल्में करने का रिकॉर्ड है। जानिए, कौन है वो मशहूर कॉमेडियन?
विस्तार
हाल ही में युवराज सिंह को एक अजीब सी स्थिति का सामना करना पड़ा। जिस मशहूर एक्टर को वह स्टेज पर पहचान नहीं पाए, उसके सामने आते ही दर्शकों खुशी से झूम उठे। यह देखकर युवराज भी हैरान रह गए। इसके बाद जो क्रिकेटर युवराज का रिएक्शन था, वह देखते ही बनता था। यहां देखिए, वायरल वीडियो।
कॉमेडियन को देखकर खुश हुए फैंस, हैरान रह गए युवराज
वायरल वीडियो में पहले स्टेज पर वह चर्चित एक्टर, कॉमेडियन आए। युवराज ने उनको अपने पास खड़ा होने का कहा। लेकिन युवराज उन्हें पहचान ना सके। बाद में एंकर ने उस एक्टर के नाम को पुकारा। वह अपने अलग स्टाइल में स्टेज पर आगे बढ़े और फैंस ने जमकर तालियां बजाईं, शोर मचाया। यह देखकर युवराज सकपका गए, वह एक्टर का ऐसा क्रेज देखकर हैरान रह गए।
कौन था वो चर्चित एक्टर?
जिस एक्टर को युवराज पहचान नहीं पाए, वह तेलुगु सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंद हैं। उनके नाम 1 हजार से अधिक फिल्में करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने हर नामी दक्षिण भारतीय एक्टर के साथ काम किया है। ब्रह्मानंद की कॉमेडी टाइमिंग की कोई बराबरी नहीं कर सकता है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है दर्ज
कॉमेडियन ब्रह्मानंद का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वह ऐसे एक्टर हैं, जिनका नाम सबसे ज्यादा स्क्रीन क्रेडिट में आया है। इसके अलावा उनके नाम अवॉर्ड भी हैं। उन्हें बेस्ट कॉमेडियन, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है। साथ ही कई स्टेट अवॉर्ड भी उनके नाम हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.