राज निदिमोरु की बहन शीतल ने की सामंथा रुथ प्रभु की तारीफ, शेयर किया भाभी का अनदेखा वीडियो
Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru Unseen Video: फिल्म निर्माता राज निदिमोरु की बहन शीतल ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी भाभी सामंथा रुथ प्रभु का एक खास वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो सामंथा के फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
विस्तार
फिल्म निर्माता राज निदिमोरु की बहन और सामंथा रुथ प्रभु की ननद शीतल निदिमोरु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'मां इंटी बंगाराम' के फिल्म के सेट से कुछ खास और अनदेखे वीडियो शेयर किए हैं। जो सामंथा के फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही शीतल ने अपनी भाभी सामंथा की जमकर तारीफ की है।
वायरल वीडियो
शीतल ने अपनी भाभी समंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'मां इंटी बंगाराम' के टीजर ट्रेलर की बहुत तारीफ की। शीतल ने तेलुगु में लिखा कि ट्रेलर बहुत शानदार है। फिल्म में समंथा घर में बहुत प्यारी, शांत और कोमल हैं, लेकिन बाहर निकलते ही बहुत ताकतवर और डरावनी बन जाती हैं। उन्होंने लिखा, 'घर में ललिता... बाहर महिषासुर मर्दिनी। बहुत रोमांचक।'
View this post on Instagram
क्या खास है इस वीडियो में
वीडियो में समंथा अपनी वैनिटी वैन में शीतल के बच्चों के साथ मस्ती करती और फोटो खिंचवाती दिख रही हैं। एक वीडियो में शीतल निर्देशक नंदिनी रेड्डी के साथ बातें करती और फोटो लेती नजर आ रही हैं। राज भी सेट पर दिख रहे हैं। वीडियो में फिल्म के सेट की हलचल भी दिखाई दे रही है। सामंथा के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
- एक फैन ने लिखा, 'समंथा को अपने परिवार के साथ इतना खुश देखकर अच्छा लग रहा है।'
- दूसरे ने लिखा, 'समंथा ने कितने प्यारे परिवार में शादी की है।'
- एक और फैन ने लिखा, 'समंथा को इतना प्यार और स्नेह मिल रहा है, देखकर अच्छा लग रहा है।'
किस बारे में है फिल्म 'मां इंटी बंगाराम'?
फिल्म 'मां इंटी बंगाराम' का टीजर ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। इसे नंदिनी रेड्डी ने निर्देशित किया है और राज निदिमोरु ने बनाया है। फिल्म ट्रालला मूविंग पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। समंथा इसमें मुख्य भूमिका में हैं। टीजर में समंथा एक शादीशुदा महिला के रूप में दिखाई गई हैं, जो घर में परिवार की जिम्मेदारियां निभाती हैं। लेकिन बाहर निकलते ही उनका एकदम अलग, बहुत ताकतवर और एक्शन वाला रूप सामने आता है। ट्रेलर के आखिर में उनका किरदार एक शव को घसीटते हुए दिखता है और परिवार से बाल-बाल बचती है। फिल्म में समंथा का यह नया और दमदार अवतार फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें: 'हक' देखने के बाद आलिया भट्ट बनीं यामी गौतम की फैन, लिखा- 'आप सोने के समान...'