सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Samantha Ruth Prabhu fans happy after sister in law shares maa inti bangaram video with Raj Nidimoru

राज निदिमोरु की बहन शीतल ने की सामंथा रुथ प्रभु की तारीफ, शेयर किया भाभी का अनदेखा वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sun, 11 Jan 2026 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru Unseen Video: फिल्म निर्माता राज निदिमोरु की बहन शीतल ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी भाभी सामंथा रुथ प्रभु का एक खास वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो सामंथा के फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Samantha Ruth Prabhu fans happy after sister in law shares maa inti bangaram video with Raj Nidimoru
सामंथा - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म निर्माता राज निदिमोरु की बहन और सामंथा रुथ प्रभु की ननद शीतल निदिमोरु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'मां इंटी बंगाराम' के फिल्म के सेट से कुछ खास और अनदेखे वीडियो शेयर किए हैं। जो सामंथा के फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही शीतल ने अपनी भाभी सामंथा की जमकर तारीफ की है।

Trending Videos

वायरल वीडियो
शीतल ने अपनी भाभी समंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'मां इंटी बंगाराम' के टीजर ट्रेलर की बहुत तारीफ की। शीतल ने तेलुगु में लिखा कि ट्रेलर बहुत शानदार है। फिल्म में समंथा घर में बहुत प्यारी, शांत और कोमल हैं, लेकिन बाहर निकलते ही बहुत ताकतवर और डरावनी बन जाती हैं। उन्होंने लिखा, 'घर में ललिता... बाहर महिषासुर मर्दिनी। बहुत रोमांचक।'

View this post on Instagram

A post shared by Sheetal Nidimoru (@sheetalnidimoru)


विज्ञापन
विज्ञापन

क्या खास है इस वीडियो में
वीडियो में समंथा अपनी वैनिटी वैन में शीतल के बच्चों के साथ मस्ती करती और फोटो खिंचवाती दिख रही हैं। एक वीडियो में शीतल निर्देशक नंदिनी रेड्डी के साथ बातें करती और फोटो लेती नजर आ रही हैं। राज भी सेट पर दिख रहे हैं। वीडियो में फिल्म के सेट की हलचल भी दिखाई दे रही है। सामंथा के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

  • एक फैन ने लिखा, 'समंथा को अपने परिवार के साथ इतना खुश देखकर अच्छा लग रहा है।'
  • दूसरे ने लिखा, 'समंथा ने कितने प्यारे परिवार में शादी की है।'
  • एक और फैन ने लिखा, 'समंथा को इतना प्यार और स्नेह मिल रहा है, देखकर अच्छा लग रहा है।'

किस बारे में है फिल्म 'मां इंटी बंगाराम'?
फिल्म 'मां इंटी बंगाराम' का टीजर ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। इसे नंदिनी रेड्डी ने निर्देशित किया है और राज निदिमोरु ने बनाया है। फिल्म ट्रालला मूविंग पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। समंथा इसमें मुख्य भूमिका में हैं। टीजर में समंथा एक शादीशुदा महिला के रूप में दिखाई गई हैं, जो घर में परिवार की जिम्मेदारियां निभाती हैं। लेकिन बाहर निकलते ही उनका एकदम अलग, बहुत ताकतवर और एक्शन वाला रूप सामने आता है। ट्रेलर के आखिर में उनका किरदार एक शव को घसीटते हुए दिखता है और परिवार से बाल-बाल बचती है। फिल्म में समंथा का यह नया और दमदार अवतार फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 'हक' देखने के बाद आलिया भट्ट बनीं यामी गौतम की फैन, लिखा- 'आप सोने के समान...'

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed