Rahu Ketu: वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की 'राहु केतु' पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, ट्रेलर साझा कर लिखी यह बात
Rahu Ketu Movie: अभिनेता वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट इन दिनों फिल्म 'राहु केतु' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस पर अमिताभ बच्चन ने रिएक्शन दिया है।
विस्तार
फिल्म 'राहु केतु' जल्द ही रिलीज को तैयार है। इसमें वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा शालिनी पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था। आज रविवार को अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। साथ ही टीम को फिल्म के लिए बधाई दी है।
अमिताभ बच्चन ने 'राहु केतु' पर क्या कहा?
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का ट्रेलर साझा किया है। इसके साथ टीम को फिल्म के लिए बधाई दी है। बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, 'आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं'। पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने फिल्म की स्टार कास्ट, निर्माता और निर्देशक को टैग किया है।
क्या बोले वरुण शर्मा और पुलकित?
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट ने खुशी जताते हुए रिएक्शन दिया है। उन्होंने बिग बी का आभार व्यक्त किया है। वरुण ने लिखा है, 'शुक्रिया सर, आपका यह रिएक्शन हमारे लिए बेहद मायने रखता है'। पुलकित सम्राट ने लिखा है, 'आपके ये शब्द हमारे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं हैं'। पुलकित सम्राट की वाइफ और अभिनेत्री कृति खरबंदा ने भी रिएक्शन दिया है।
The Raja Saab Box Office: 100 करोड़ पार हुई 'द राजा साब' की कमाई, जानें रविवार को कितना किया कलेक्शन?
कब रिलीज होगी फिल्म 'राहु केतु'?
विपुल विग द्वारा निर्देशित ‘राहु केतु’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से वरुण और पुलकित को काफी उम्मीदें हैं। जबकि ‘डब्बा कार्टेल’ जैसी गंभीर सीरीज के बाद अब शालिनी पांडे इस कॉमेडी फिल्म से लोगों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगी। बता दें कि वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट को 'फुकरे' से काफी पसंद किया जाता है। इसमें दोनों की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 'राहु केतु' के जरिए दोनों दर्शकों पर कितना असर छोड़ते हैं?