60, 70 और 80 के दशक में पैदा हुए लोग क्यों हैं खास? अनुपम खेर ने गिनाई बड़ी वजहें
Anupam Kher: सीनियर अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि उनके दौर के लोग क्यों खास हैं?
विस्तार
अनुपम खेर की पीढ़ी ने देखे कई बदलाव
पोस्ट में अनुपम खेर ने बताया 'भले ही नई पीढ़ी, जिसमें उनके अपने बच्चे भी शामिल हैं, उनके कौशल को बेकार मानती है, लेकिन जिंदगी का उनका अनुभव उन्हें सबसे बेहतर बनाता है। मैंने 8 अलग-अलग दशक देखे हैं। हमने दो अलग-अलग सदियां देखी हैं।'
उन्होंने आगे कहा 'हमने टेलीफोन से लेकर मोबाइल और वीडियो कॉल तक का लंबा सफर तय किया है। हमने ग्रामोफोन रिकॉर्ड से लेकर यूट्यूब तक, हाथ से लिखे खतों से लेकर ई-मेल तक का सफर तय किया है। हमने रेडियो, ब्लैक एंड व्हाइट टीवी, कलर टीवी और अब 3डी और एचडी टीवी पर लाइव मैच देखने का आनंद लिया है। हम वीडियो स्टोर की कैसेट से फिल्में देखते थे। आज हम सब घर पर, मोबाइल पर, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखते हैं।'
कौन हैं नदीम नदज? माही विज ने बताया सबसे अच्छा दोस्त; सलमान खान से भी है खास कनेक्शन
क्यों शानदार है अनुपम खेर की जिंदगी?
अभिनेता ने आगे कहा, 'हमने पहले कंप्यूटर फ्लॉपी डिस्क से लेकर सीडी, एमबी और जीबी तक का सफर भी तय किया है। हमारी पीढ़ी ने पैरालिसिस, मेनिनजाइटिस, पोलियो, टीबी, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों का सामना किया है और कोविड-19 को भी हराया है। हां, हमने बहुत कुछ देखा है, हमारी जिंदगी शानदार रही है। एक खास पीढ़ी के सभी सदस्यों के लिए जोरदार तालियां, जो अनोखे हैं और हमेशा रहेंगे।'
अनुपम खेर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'हमने ना कभी हिम्मत हारी, ना ही खुद को किसी से कम समझा! बल्कि हमारी जनरेशन तो अफलातून है! तो मेरे दोस्तों जो 60, 70 और 80 के दशक में पैदा हुए, वह जो हैं उसके लिए जश्न मनाएं। क्योंकि हमारे जैसा ना कोई था! और ना ही कोई होगा! जय हो!