सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   the kerala story film director sudipto sen takes dig at L2 Empuraan makers apologizing on controversy see post

L2 Empuraan: ‘एम्पुरान’ मेकर्स के माफी मांगने पर सुदीप्तो का कटाक्ष, हम सुप्रीम कोर्ट तक गए पर माफी नहीं मांगी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Fri, 04 Apr 2025 02:19 PM IST
सार

Sudipto Sen On L2 Empuraan: 'एल 2-एम्पुरान' के विवाद ने राजनीतिक बहस छेड़ दी, वहीं सुदीप्तो सेन की टिप्पणी ने इस चर्चा को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर फिल्म निर्माण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सवाल को फिर से उठाया है।

विज्ञापन
the kerala story film director sudipto sen takes dig at L2 Empuraan makers apologizing on controversy see post
सुदीप्तो सेन-एल 2-एम्पुरान - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मलयालम फिल्म 'एल 2-एम्पुरान' के निर्माताओं द्वारा फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर माफी मांगने के बाद विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। इस बीच विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने 'एल 2-एम्पुरान' के निर्माताओं पर कटाक्ष करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की है। सुदीप्तो सेन ने अपनी फिल्म के प्रति अडिग रुख को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने 'द केरल स्टोरी' के लिए कभी माफी नहीं मांगी और न ही फिल्म से एक भी दृश्य हटाया, क्योंकि उनका मानना है कि उनकी फिल्म सच पर आधारित है।

Trending Videos

फिल्म पर क्यों हो रहा विवाद
'एल 2-एम्पुरान' में सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं और पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशन किया है। फिल्म को 2002 के गुजरात दंगों के कथित चित्रण के कारण दक्षिणपंथी समूहों के विरोध का सामना करना पड़ा। विवाद बढ़ने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने माफी मांगी और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के निर्देश पर 17 कट्स के साथ फिल्म को फिर से संपादित करने का फैसला किया। मोहनलाल ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'एक कलाकार के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मेरी फिल्में किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या समुदाय के प्रति नफरत न फैलाएं। हम दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए विवादित हिस्सों को हटाने का निर्णय ले रहे हैं।'

विज्ञापन
विज्ञापन

सुदीप्तो सेन का कटाक्ष
इस माफी के जवाब में सुदीप्तो सेन ने अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का उदाहरण देते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, 'हमने 'द केरल स्टोरी' के लिए कभी माफी नहीं मांगी। हमने फिल्म से एक भी शॉट नहीं हटाया, क्योंकि हम हर शब्द और हर दृश्य के साथ खड़े थे।' सुदीप्तो ने दावा किया कि उनकी फिल्म को सीबीएफसी से बिना किसी कट के 'ए' सर्टिफिकेशन मिला और सुप्रीम कोर्ट ने भी 20 से अधिक याचिकाओं के बावजूद, फिल्म से एक भी दृश्य हटाने का आदेश नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने केवल एक डिस्क्लेमर में बदलाव का सुझाव दिया था, जिसे उन्होंने मान लिया।
Manoj Kumar Family Tree: 'उड़न खटोला' से शुरू हुई मनोज कुमार-शशि की लव स्टोरी, जानें परिवार में कौन-कौन है?

सुदीप्तो सेन की पोस्ट
सुदीप्तो ने अपनी पोस्ट में 'द केरल स्टोरी' में दिखाए गए 32,000 की संख्या पर उठे सवालों का भी जिक्र किया। यह संख्या फिल्म में दावा करती है कि केरल की 32,000 महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित कर आईएसआईएस में भर्ती किया गया था, जिसे लेकर भारी विवाद हुआ था। सुदीप्तो ने कहा, '32,000 की संख्या पर स्पष्टीकरण के लिए हमारा यूट्यूब वीडियो देखें। यह 10 साल की जमीनी शोध का नतीजा है।' उन्होंने यह भी कहा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कम्युनिस्ट नेता वी.एस. अच्युतानंदन ने कहा था कि केरल अगले 20 साल में इस्लामिक राज्य बन जाएगा और उनकी फिल्म उसी बात को दोहराती है।
Test Movie Review: माधवन के अभिनय ने बदली खलनायक की परिभाषा, ‘विक्रम वेधा’ के शशिकांत का डेब्यू सस्पेंस थ्रिलर

'एल 2-एम्पुरान' और 'द केरल स्टोरी' का विवाद
'एल 2-एम्पुरान' और 'द केरल स्टोरी' दोनों ही संवेदनशील सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को छूती हैं, लेकिन इनके प्रति निर्माताओं का रुख अलग रहा। जहां 'एल 2-एम्पुरान' के निर्माताओं ने दर्शकों की भावनाओं और दबाव के आगे झुकते हुए माफी मांगी और कट्स स्वीकार किए, वहीं सुदीप्तो सेन ने अपनी फिल्म को सच की जीत करार देते हुए किसी भी बदलाव से इनकार किया। सुदीप्तो ने अपनी पोस्ट में मीडिया और राजनेताओं पर भी निशाना साधा, उन्हें वोट-बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति छोड़ने की सलाह दी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed