Tripti Dimri: तृप्ति और रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने फिर शेयर की एक जैसी तस्वीरें, एक्ट्रेस ने लिखा- मेरा सीक्रेट…
तृप्ति डिमरी का नाम सैम मर्चेंट नाम के एक शख्स से जोड़ा जा रहा है, दोनों की डेटिंग की अफवाह सुनने को मिलती है। दोनों साथ में वेकेशन पर जाते हैं और अक्सर ही एक जैसी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं। हाल ही में तृप्ति और सैम ने फिर ऐसा ही किया, मगर इस बार इन तस्वीरों में एक बात अलग थी, जिससे लगता है कि अब ये अपना रिश्ता दुनिया के सामने कबूल कर रहे हैं।


विस्तार
तृप्ति डिमरी जब फिल्मों में व्यस्त नहीं होती हैं तो वेकेशन पर चली जाती हैं। मगर वह अकेले वेकेशन पर नहीं होती हैं, अक्सर रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्जेंट भी साथ होते हैं। दोनों एक ही लोकेशन फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं, मगर साथ कभी तस्वीरों में नजर नहीं आते हैं। हाल ही में वेकेशन की कुछ तस्वीरें तृप्ति ने शेयर की हैं, जिनमें ऐसा हिंट दिया है, जिससे लगता है कि वह अब दुनिया के सामने अपना रिश्ता सैम मर्जेंट से कबूल कर रही हैं। जानिए, ऐसा क्या लिखा है तृप्ति ने अपनी शेयर की गई फोटोज में।
सैम-तृप्ति ने एक ही लोकेशन की तस्वीरें शेयर कीं
सैम मर्चेंट की तस्वीरों को देखकर लगता है कि वह गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं। जिस होटल में वह रह रहे हैं, वहां पर एक स्वीमिंग पुल है, जिसकी फोटो सैम ने शेयर की हैं। बिल्कुल वैसी ही फोटो तृप्ति ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाई है। इससे पता चलता है कि दोनों एक ही जगह पर माैजूद हैं।

क्या तृप्ति ने कबूल किया है रिश्ता
तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें खूबसूरत सा होटल दिख रहा है। इस तस्वीर पर तृप्ति ने लिखा है, ‘मेरा सीक्रेट हाइडआउट’ यानी मेरी सीक्रेट छुपने की जगह। इस फोटो में तृप्ति ने सैम मर्चेंट को टैग भी किया है। ऐसा वह पहले नहीं करती थीं। इससे साफ होता है कि अब तृप्ति खुलकर सैम के साथ अपना रिश्ता स्वीकार कर रही हैं।
तृप्ति डिमरी का करियर फ्रंट
तृप्ति डिमरी के करियर फ्रंट की बात करें तो वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ कर रही हैं। इस फिल्म में पहले दीपिका पादुकोण थीं। बाद में दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया। इससे पहले वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आ चुकी हैं।