{"_id":"66be3bf812949cc49f0f6e0d","slug":"vicky-kaushal-katrina-kaif-praised-vedaa-on-social-media-see-their-posts-here-2024-08-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vedaa: 'वेदा' के फैन हुए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vedaa: 'वेदा' के फैन हुए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 15 Aug 2024 11:04 PM IST
सार
फैंस के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'वेदा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। कई फिल्मी सितारों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी फिल्म देखकर वेदा की टीम का हौसला बढ़ाया है।
विज्ञापन
वेदा, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ
- फोटो : यूट्यूब, इंस्टाग्राम- विक्की कौशल
विज्ञापन
विस्तार
जॉन अब्राहम औ शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म वेदा आज यानी 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कई फिल्मी सितारों ने भी वेदा और उसके कलाकारों की जमकर तारीफ की है। सनी कौशल के बाद अब इस लिस्ट में उनके भाई विक्की कौशल और भाभी कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल हो गया है।
Vedaa Box Office Collection Day 1: बड़ी चुनौती के बीच जॉन-शरवरी की 'वेदा' ने दिखाया दम, जानें पहले दिन की कमाई
विक्की कौशल ने की जमकर तारीफ
हाल ही में दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की। विक्की कौशल ने शरवरी की एक तस्वीर साझा करते हुए उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ की। इस पोस्ट में उन्होंने अभिनेत्री को 'फाइटर वेदा' बताया।
कैटरीना ने खूब लुटाया प्यार
वहीं कैटरीना कैफ ने भी वेदा की टीम की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "मनोरंजक, मार्मिक, शक्तिशाली। निखिल आडवाणी ने फिल्म का शानदार निर्देशन किया है। जॉन अब्राहम फिल्म के हर फ्रेम में स्क्रीन पर छाए नजर आए। शरवरी आपने हैरान कर दिया। ईमानदारी से कहें तो आपका काम बेहतरीन था। पूरी कास्ट और टीम को बधाई।"
पहले दिन वेदा ने की इतनी कमाई
वेदा की कमाई की बात करें तो फिल्म ने टिकट खिड़की पर पहले दिन छह करोड़ 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का मुकाबला स्त्री 2 और खेल खेल में से है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस की जंग में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म काफी आगे चल रही है।
Doctor: कलाकार बनने से पहले इन सितारों का था मेडिकल प्रोफेशन से नाता, एक तो अभी भी करते हैं मरीजों का इलाज
Trending Videos
Vedaa Box Office Collection Day 1: बड़ी चुनौती के बीच जॉन-शरवरी की 'वेदा' ने दिखाया दम, जानें पहले दिन की कमाई
विज्ञापन
विज्ञापन
विक्की कौशल ने की जमकर तारीफ
हाल ही में दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की। विक्की कौशल ने शरवरी की एक तस्वीर साझा करते हुए उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ की। इस पोस्ट में उन्होंने अभिनेत्री को 'फाइटर वेदा' बताया।
कैटरीना ने खूब लुटाया प्यार
वहीं कैटरीना कैफ ने भी वेदा की टीम की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "मनोरंजक, मार्मिक, शक्तिशाली। निखिल आडवाणी ने फिल्म का शानदार निर्देशन किया है। जॉन अब्राहम फिल्म के हर फ्रेम में स्क्रीन पर छाए नजर आए। शरवरी आपने हैरान कर दिया। ईमानदारी से कहें तो आपका काम बेहतरीन था। पूरी कास्ट और टीम को बधाई।"
पहले दिन वेदा ने की इतनी कमाई
वेदा की कमाई की बात करें तो फिल्म ने टिकट खिड़की पर पहले दिन छह करोड़ 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का मुकाबला स्त्री 2 और खेल खेल में से है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस की जंग में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म काफी आगे चल रही है।
Doctor: कलाकार बनने से पहले इन सितारों का था मेडिकल प्रोफेशन से नाता, एक तो अभी भी करते हैं मरीजों का इलाज