Vikrant Massey: 'मुझे गर्व करने का एक और कारण दिया', पत्नी शीतल ने विक्रांत को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर दी बधाई
National Film Award: विक्रांत ने '12वीं फेल' के लिए नेशनल अवॉर्ड पुरस्कार जीत कर आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया। विक्रांत को पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने की खुशी में उनकी पत्नी शीतल ने एक खास पोस्ट शेयर की है।
विस्तार
शीतल ने आज इंस्टाग्राम पर पति विक्रांत मैसी को नेशनल अवॉर्ड जीतने की खुशी में एक पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है। शीतल ने अपनी और विक्रांत की एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जब मुझे लगता है कि मैं इससे अधिक गर्व नहीं कर सकती, तो आपने मुझे गर्व करने का एक और कारण दे दिया। आपके पहले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाई। आप जहां भी जाते हैं, वहां आपकी सबसे जोरदार चीयरलीडर बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।'
विक्रांत को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं। जीत रैदत्त ने लिखा, 'चमकते रहो', तमन्ना भाटिया ने लिखा, 'बधाई', हिना खान ने लिखा, 'बहुत गर्व है', गौहर खान ने लिखा, 'हां, वह सचमुच इसके हकदार हैं बधाई', विक्रांत को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उनके फैंस ने भी उन्हें जमकर बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: Badshah: जख्मी हालत में बादशाह ने शेयर किया पोस्ट, फैंस को हुई चिंता पूछा- 'ये क्या हो गया?'
विक्रांत के अलावा शाहरुख खान को 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं शाहरुख खान को यह अवॉर्ड फिल्म 'जवान' में उनके अभिनय के लिए दिया गया। काम की बात करें तो कथित तौर पर विक्रांत बहुप्रतीक्षित बायोपिक 'व्हाइट' में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra: 'गलती सुधारना मेरा फर्ज', शादी की सालगिरह पर परिणीति का शरारती अंदाज; पति राघव को दी बधाई