{"_id":"691af3ee93d86e0d040067a4","slug":"chiranjeevi-expresses-grief-over-death-of-indians-in-saudi-arabia-accident-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे से दुखी चिरंजीवी, भारतीय नागरिकों की मौत पर जाहिर किया शोक","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे से दुखी चिरंजीवी, भारतीय नागरिकों की मौत पर जाहिर किया शोक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Mon, 17 Nov 2025 03:38 PM IST
सार
Chiranjeevi Expresses Grief Over Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में हुए एक सड़क हादसे में कई भारतीयों की मौत की खबर है। इस बात से साउथ एक्टर चिरंजीवी काफी दुखी हैं। अभिनेता ने भारतीय नागरिकों की मौत पर शोक जाहिर किया है।
विज्ञापन
चिरंजीवी
- फोटो : इंस्टाग्राम@chiranjeevikonidela
विज्ञापन
विस्तार
सऊदी अरब में बुधवार को मक्का से मदीना जा रही एक बस लोडर से टकरा गई। हादसे के बाद उसमें आग लग गई। दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई। इसमें कई भारतीय भी शामिल हैं। इस खबर पर साउथ के चर्चित अभिनेता चिरंजीवी ने शोक प्रकट किया है।
Trending Videos
परिवार के लिए जाहिर की संवेदनाएं
एएनआई की खबर के अनुसार मीडिया से बातचीत करते हुए मेगास्टार चिरंजीवी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की है। वह कहते हैं, ‘हमारी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिले।’
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Vishwambhara Glimpse: जन्मदिन से पहले मेगास्टार चिरंजीवी का फैंस को तोहफा, ‘विश्वंभरा’ की पहली झलक आई सामने
चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म कौन सी है?
चिरंजीवी के करियर फ्रंट की बात करें तो दो साल से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। अगले साल वह फिल्म ‘विश्वंभरा’ रिलीज होगी। इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी नजर आएंगी। साथ ही आशिका रंगनाथ और कुणाल कपूर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।