Cocktail 2: फिल्म के सेट से शाहिद-कृति और रश्मिका का लुक आया सामने, निर्देशक ने साझा किया बीटीएस
Cocktail 2 BTS Leak: फिल्म 'कॉकटेल 2' के सेट से निर्देशक होमी अदजानिया ने कुछ बीटीएस तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर शूटिंग करते हुए शाहिद, कृति और रश्मिका की कुछ और वीडियोज भी वायरल हो रही हैं।

विस्तार

कॉकटेल के सेट से आया बीटीएस
हाल ही में होमी अदजानिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म के बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में कृति सेनन को ब्लैक आउटफिट में देखा गया, जहां उनका लुक काफी बोल्ड और कॉन्फिडेंट नजर आया। दूसरी ओर रश्मिका मंदाना जिम लुक में कैमरे में कैद हुईं। कृति और रश्मिका की तस्वीरों को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा- 'शूट लाइफ। कॉकटेल 2'!
इटली में हो रही शूटिंग
बता दें फिल्म की शूटिंग इन दिनों खूबसूरत लोकेशन सिसिली (इटली) में हो रही है। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हुए जिनमें शाहिद कपूर और कृति सेनन छुट्टियों वाले लुक में नजर आए। शाहिद रेड एंड व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स में स्टाइलिश दिखे, वहीं कृति बोहो ग्लैम अवतार में बिकिनी टॉप और टैसल्ड स्कर्ट के साथ कैमरे में कैद हुईं। इन वीडियोज को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
Finally #RashmikaMandanna 's look unveiled from #Cocktail2 😍💫
I would say that she's looking different bcz of the haircut in this movie...i am so excited to see more leaks hehehe 😋♥️#KritiSanon #ShahidKapoor pic.twitter.com/ahe5bolToU — ʀᴀꜱʜᴍɪᴋᴀ ꜰᴀɴ ᴜᴍᴀɪᴅ💕 (@rashmikasreign) September 17, 2025
Expect high the unexpect...
— Actresslovers (@Actressslovers) September 17, 2025
After #KiaraAdvani show time for #KritiSanon to shine 💃♥️🔥👙🥰
We might get the proper bikini body in #cocktail2
Wearing her charm & grace effortlessly stepping into a glamorous role that could redefine her screen persona pic.twitter.com/GEBiXf0Vjf
ये खबर भी पढ़ें: Shahrukh Khan: मैनेजर की सास के निधन के बाद सांत्वना देने पहुंचे शाहरुख, घर से बाहर निकलते हुए वीडियो वायरल
फिल्म की कहानी पर सस्पेंस
निर्माता दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'कॉकेटल 2' की कहानी को फिलहाल छुपाकर रखा गया है। लव रंजन ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है और इसे स्पिरिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है। यानी यह फिल्म पहली 'कॉकटेल' की कहानी को आगे नहीं बढ़ाएगी बल्कि उसी तरह की भावनाओं को फिल्म में दिखाने की कोशिश की जा रही है।
रिलीज डेट और उम्मीदें
फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन फिल्म के अगले साल यानी 2026 की दूसरी छमाही में सिनेमाघरों में दस्तक देने की उम्मीद की जा रही है।। कृति सेनन, रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर की तिकड़ी के साथ दर्शकों की उम्मीदें इस बार और भी ज्यादा हैं।