सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   cocktail 2 first look kriti sanon rashmika mandanna shahid kapoor homi adajania

Cocktail 2: फिल्म के सेट से शाहिद-कृति और रश्मिका का लुक आया सामने, निर्देशक ने साझा किया बीटीएस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 17 Sep 2025 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Cocktail 2 BTS Leak: फिल्म 'कॉकटेल 2' के सेट से निर्देशक होमी अदजानिया ने कुछ बीटीएस तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर शूटिंग करते हुए शाहिद, कृति और रश्मिका की कुछ और वीडियोज भी वायरल हो रही हैं।

cocktail 2 first look kriti sanon rashmika mandanna shahid kapoor homi adajania
कॉकटेल 2 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दीपिका पादुकोण का बिंदास 'वेरोनिका' का किरदार, डायना पेंटी मासूम मीरा के रोल में और सैफ अली खान गौतल के किरदार में नजर आए थे। अब एक दशक से ज्यादा समय बाद डायरेक्टर होमी अदजानिया उसी जादू को दोहराने लौट रहे हैं अपनी नई फिल्म 'कॉकटेल 2' के साथ। इस फिल्म के सेट से निर्देशक ने कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही सेट से और भी कई फोटोज और वीडियोज लीक हो रहे हैं।
loader


कॉकटेल के सेट से आया बीटीएस
हाल ही में होमी अदजानिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म के बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में कृति सेनन को ब्लैक आउटफिट में देखा गया, जहां उनका लुक काफी बोल्ड और कॉन्फिडेंट नजर आया। दूसरी ओर रश्मिका मंदाना जिम लुक में कैमरे में कैद हुईं। कृति और रश्मिका की तस्वीरों को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा- 'शूट लाइफ। कॉकटेल 2'!
विज्ञापन
विज्ञापन






इटली में हो रही शूटिंग

बता दें फिल्म की शूटिंग इन दिनों खूबसूरत लोकेशन सिसिली (इटली) में हो रही है। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हुए जिनमें शाहिद कपूर और कृति सेनन छुट्टियों वाले लुक में नजर आए। शाहिद रेड एंड व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स में स्टाइलिश दिखे, वहीं कृति बोहो ग्लैम अवतार में बिकिनी टॉप और टैसल्ड स्कर्ट के साथ कैमरे में कैद हुईं। इन वीडियोज को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। 
 
 

ये खबर भी पढ़ें: Shahrukh Khan: मैनेजर की सास के निधन के बाद सांत्वना देने पहुंचे शाहरुख, घर से बाहर निकलते हुए वीडियो वायरल

फिल्म की कहानी पर सस्पेंस
निर्माता दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'कॉकेटल 2' की कहानी को फिलहाल छुपाकर रखा गया है। लव रंजन ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है और इसे स्पिरिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है। यानी यह फिल्म पहली 'कॉकटेल' की कहानी को आगे नहीं बढ़ाएगी बल्कि उसी तरह की भावनाओं को फिल्म में दिखाने की कोशिश की जा रही है।

रिलीज डेट और उम्मीदें
फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन फिल्म के अगले साल यानी 2026 की दूसरी छमाही में सिनेमाघरों में दस्तक देने की उम्मीद की जा रही है।। कृति सेनन, रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर की तिकड़ी के साथ दर्शकों की उम्मीदें इस बार और भी ज्यादा हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed