PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कंगना और विवेक ओबेरॉय ने किया रक्तदान, शेयर कीं तस्वीरें
PM Modi Birthday: बुधवार 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। राजनीति, खेल, सिनेमा से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं। इस अवसर पर कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय ने रक्तदान किया।

विस्तार
पीएम मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें देश-दुनिया के दिग्गजों से बधाई संदेश मिल रहे हैं। भारत में लोग अलग-अलग तरीके से प्रधानमंत्री के जन्मदिन का उत्सव मना रहे हैं। तमाम फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की है। वहीं, अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने इस अवसर पर रक्तदान किया। उनके अलावा विवेक ओबेरॉय ने भी पीएम के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान किया।


हवन में शामिल हुईं कंगना और किया रक्तदान
अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आयोजित विशेष हवन में शामिल हुईं। इसके अलावा उन्होंने रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज मंडी में विशेष हवन एवं यज्ञ में सम्मिलित हुई। साथ ही भाजपा जिला मंडी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सहभागिता कर स्वयं रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु, स्वस्थ एवं सशक्त जीवन की हार्दिक मंगलकामनाएं। मोदी हैं तो ही मुमकिन है'।
विवेक ओबेरॉय ने किया रक्तदान
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान किया है और उन्होंने अन्य लोगों से भी इसके लिए अपील की है। विवेक ओबेरॉय ने पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'भारत में कहीं न कहीं, एक मां इंतजार कर रही है। एक बच्चा इंतजार कर रहा है। एक प्रियजन इंतजार कर रहा है। लेकिन रक्तदाता कभी नहीं आता। दुख की बात है कि हर दिन 12,000 से ज्यादा जानें सिर्फ इसलिए चली जाती हैं, क्योंकि सुरक्षित रक्त उस समय उपलब्ध नहीं होता, जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है। यह कार्रवाई का आह्वान है'।
View this post on Instagram

विवेक ने की यह अपील
आगे लिखा है, 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (ABTYP) ने रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य भारतीय रक्त बैंकों की स्थिति को बदलना है। मैं सभी से, खासकर हमारे देश के युवाओं से, आज बड़ी संख्या में आकर रक्तदान करने का अनुरोध करता हूं। सिर्फ एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। किसी की कहानी में एक असल जिंदगी के नायक बनें'।