Tu Meri Poori Kahani Trailer: ‘तू मेरी पूरी कहानी’ का ट्रेलर रिलीज, महेश भट्ट लेकर आए नई लव स्टोरी
महेश भट्ट एक नई फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ से जुड़े हैं, फिल्म को सुहृाता दास ने निर्देशित किया है। नए एक्टर्स से बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जानिए, क्या है खास ट्रेलर में?
विस्तार
महेश भट्ट ने बॉलीवुड में संजीदा से लेकर उम्दा लव स्टोरी वाली फिल्में बतौर निर्माता-निर्देशक दी हैं। अब वह एक फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ से बतौर क्रिटर जुड़े हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें एक दर्द भरी लव स्टोरी की झलक दिखी।
नए जमाने की ‘आशिकी’ की मिली झलक
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक लड़की से होती है, जो एक्ट्रेस बनना चाहती है। इसके लिए उसके पिता राजी नहीं है, ऐसे में वह परिवार से अलग होकर अपने सपने को पूरा करने की सोचती है। इस सफर में उसकी मुलाकात एक लड़के से होती है, जो सिंगर है। दोनों के बीच प्यार होता है। लेकिन लड़की को अपने प्यार और एक्ट्रेस बनने के सपने में से किसी एक चुनना है। वह एक्ट्रेस बनने का सपना चुनती है। आगे क्या इस सपने के साथ वह खुश रह पाती है या नहीं? यही फिल्म की स्टोरी लाइन है।
फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस हिरयाना ओझा और एक्टर अरहान पटेल नजर आएंगे। दोनों ही नए एक्टर्स हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री नजर आ रही है। इसके अलावा फिल्म में तिग्मांशु धुलिया, जूही बब्बर, अवतार गिल और उदय चंद्र जैसे एक्टर्स भी अभिनय कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Indian Cinema: अमेरिकी टैरिफ से भारतीय सिनेमा पर क्या होगा असर? दिग्गज फिल्मकारों ने दी प्रतिक्रिया
फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ जल्द ही रिलीज होगी। ट्रेलर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर की गई। यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट, अजय मुर्डिया जुड़े हैं। फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने तैयार किया है।