सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Cricketer virat kohli brother vikas kohli breaks silence on rahul vaidya controversial comments

Virat Kohli: विराट कोहली के भाई ने राहुल वैद्य पर निकाली भड़ास, बोले- ‘कितना लूजर है ये, फेमस होने के लिए…’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Fri, 09 May 2025 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Virat Kohli: सिंगर राहुल वैद्य इस वक्त विराट कोहली पर टिप्पणियों को लेकर विवादों में हैं। हालांकि, इस पर अभी तक विराट की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन अब विराट के भाई ने प्रतिक्रिया दी है।

Cricketer virat kohli brother vikas kohli breaks silence on rahul vaidya controversial comments
विराट कोहली और राहुल वैद्य - फोटो : इंस्टाग्राम
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस पर गायक राहुल वैद्य ने विवादास्पद बयान दिया था, जिसे लेकर विराट के फैंस सिंगर को खरीखोटी सुना रहे हैं। यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसमें विराट कोहली के भाई की एंट्री हुई है, जिन्होंने राहुल वैद्य को लूजर बताते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 

Trending Videos


क्या बोले विराट कोहली के भाई?
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने थ्रेड्स पर सिंगर राहुल वैद्य के बारे में प्रतिक्रिया दी, जो एक्स अकाउंट पर वायरल है। विकास ने लिखा, ‘बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी गायकी पर कर लो, तो शायद अपनी मेहनत से प्रसिद्ध हो जाओ।' इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘इस वक्त जहां पूरा देश हालिया तनाव को लेकर चिंतित है कि क्या चल रहा है, इधर यह बेवकूफ इंसान विराट का नाम लेकर कैसे फेमस हुआ जाए, इस मिशन पर लगा हुआ है। कितना लूजर है ये।’
विज्ञापन
विज्ञापन

 



यह खबर भी पढ़ें: IND-PAK Conflict: ‘हम महफूज हैं क्योंकि…’, मुनव्वर फारुकी ने सेना को किया सलाम; लोगों से की एकजुट रहने की अपील

राहुल वैद्य ने क्या कहा था?
राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। साथ ही उन्होंने क्रिकेटर पर व्यंग्य करते हुए बताया कि यह भी विराट ने नहीं किया होगा, बल्कि इंस्टा के एल्गोरिदम ने उन्हें ब्लॉक कर दिया होगा। गायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यही नहीं इसके बाद राहुल ने विराट के फैंस को विराट से भी बड़ा जोकर बताया था, जिसके बाद से क्रिकेटर के फैंस राहुल वैद्य को टारगेट कर रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: IND-PAK Conflict: जम्मू में हमले की खबर सुन घबराए अनुपम समेत कई सेलेब्स; ट्वीट कर बताया किस्सा, कही ये बात

कहां से शुरू हुआ विवाद?
बीते दिनों क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लाइक की थी, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और चर्चाएं शुरू हो गईं थीं। इस पर विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में सफाई दी कि फीड साफ करते समय एल्गोरिदम ने गलती से इंटरैक्शन दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि उनका कोई इरादा नहीं था और लोगों से बेवजह बातें ना बनाने की अपील की। लेकिन उनकी सफाई के बाद भी यह मामला और बढ़ गया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed