{"_id":"692810686eba69b89c09d57d","slug":"dhanush-reached-to-banaras-shares-photos-and-writes-about-kundan-and-shankar-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dhanush: ‘दस साल हो गए पर कुंदन अब भी यहीं है’, बनारस की गलियों में घूमते दिखे धनुष; साझा की खूबसूरत यादें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Dhanush: ‘दस साल हो गए पर कुंदन अब भी यहीं है’, बनारस की गलियों में घूमते दिखे धनुष; साझा की खूबसूरत यादें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:18 PM IST
सार
Dhanush Post: धनुष की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग बनारस में हुई है। उनकी फिल्म 'रांझणा' की भी शूटिंग बनारस में हुई थी। इस पर उन्होंने एक पोस्ट लिखी है।
विज्ञापन
धनुष
- फोटो : इंस्टाग्राम @dhanushkraja
विज्ञापन
विस्तार
साउथ के सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' कल यानी 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इससे पहले धनुष ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने एक बेहतरीन पोस्ट लिखी है। पोस्ट में उन्होंने बनारस की गलियों, फिल्म 'रांझणा' के किरदार कुंदन और 'तेरे इश्क में' के किरदार शंकर के बारे में लिखा है। आइए जानते हैं उनकी पोस्ट में और क्या है।
Trending Videos
धनुष की पोस्ट में क्या है?
धनुष ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि वह कुर्ता-पजामा में हैं। वह बनारस की गलियों में घूम रहे हैं। उनके साथ निर्देशक आनंद एल राय भी नजर आ रहे हैं। धनुष ने पोस्ट में लिखा है 'यादों की गलियों में टहलते हुए। यहीं से सफर शुरू हुआ था। कुंदन। एक ऐसा किरदार जो एक दशक से भी ज्यादा समय से मेरे अंदर से नहीं गया। कुंदन नाम आज भी बनारस की गलियों में गूंजता है। लोग मुझे पुकारते हैं और मैं अब भी पीछे मुड़कर मुस्कुराता हूं। अब उन्हीं गलियों में घूमना, उसी घर में बैठना उसी चाय की दुकान से चाय पीना और गंगा किनारे उस आदमी के साथ घूमना, जिसने मुझे कुंदन दिया था। एक पूरा चक्कर जैसा लगता है। अब 'तेरे इश्क में' के शंकर का वक्त है।'
धनुष ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि वह कुर्ता-पजामा में हैं। वह बनारस की गलियों में घूम रहे हैं। उनके साथ निर्देशक आनंद एल राय भी नजर आ रहे हैं। धनुष ने पोस्ट में लिखा है 'यादों की गलियों में टहलते हुए। यहीं से सफर शुरू हुआ था। कुंदन। एक ऐसा किरदार जो एक दशक से भी ज्यादा समय से मेरे अंदर से नहीं गया। कुंदन नाम आज भी बनारस की गलियों में गूंजता है। लोग मुझे पुकारते हैं और मैं अब भी पीछे मुड़कर मुस्कुराता हूं। अब उन्हीं गलियों में घूमना, उसी घर में बैठना उसी चाय की दुकान से चाय पीना और गंगा किनारे उस आदमी के साथ घूमना, जिसने मुझे कुंदन दिया था। एक पूरा चक्कर जैसा लगता है। अब 'तेरे इश्क में' के शंकर का वक्त है।'
जारी हुआ 'रात अकेली है 2' का टीजर, और भी दमदार किरदार में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
धनुष, आनंद एल राय
- फोटो : इंस्टाग्राम @dhanushkraja
कुंदन से शंकर तक
आपको बता दें कि साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'रांझणा' में धनुष ने कुंदन का किरदार निभाया था। इसके निर्देशक आनंद एल राय थे। फिल्म 'तेरे इश्क में' में धनुष, शंकर के किरदार में नजर आएंगे। इसका निर्देशन भी आनंद एल राय ने किया है।
आपको बता दें कि साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'रांझणा' में धनुष ने कुंदन का किरदार निभाया था। इसके निर्देशक आनंद एल राय थे। फिल्म 'तेरे इश्क में' में धनुष, शंकर के किरदार में नजर आएंगे। इसका निर्देशन भी आनंद एल राय ने किया है।
'तेरे इश्क में' के बारे में
'तेरे इश्क में' का एलान आनंद एल राय ने अपनी पिछली फिल्म 'रांझणा' की 10वीं सालगिरह पर की थी। इस फिल्म को आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धनुष के साथ इस फिल्म में कृति सेनन होंगी। इसमें एआर रहमान का म्यूजिक है।
'तेरे इश्क में' का एलान आनंद एल राय ने अपनी पिछली फिल्म 'रांझणा' की 10वीं सालगिरह पर की थी। इस फिल्म को आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धनुष के साथ इस फिल्म में कृति सेनन होंगी। इसमें एआर रहमान का म्यूजिक है।