सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   dining with the kapoors netflix documentary ranbir kapoor kareena family legacy release november 21

कपूर खानदान पर बनी डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट आई सामने, नेटफ्लिक्स के शो से गायब दिखीं आलिया भट्ट?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 31 Oct 2025 12:45 PM IST
सार

Dining With The Kapoors Release Date: नेटफ्लिक्स के शो 'डाइनिंग विद द कपूर्स' की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने कपूर खानदान पर बनी डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया है। 

विज्ञापन
dining with the kapoors netflix documentary ranbir kapoor kareena family legacy release november 21
डाइनिंग विद द कपूर्स - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्मी परिवार में से एक कपूर खानदान अब अपने जीवन, रिश्तों से जुड़ी कुछ यादों को लेकर पर्दे पर आ रहा है। नेटफ्लिक्स ने अपनी नई डॉक्युमेंट्री 'डाइनिंग विद द कपूर्स' का पोस्टर जारी कर दिया है, जो 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में दर्शकों को उस परिवार की झलक मिलेगी, जिसने हिंदी सिनेमा को पीढ़ियों तक दिशा दी और जिसकी जड़ें पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक फैली हैं।


कपूर फैमिली पर बनी डॉक्यूमेंट्री
डॉक्युमेंट्री का कॉन्सेप्ट बेहद दिलचस्प है। इसमें सिनेमा के इतिहास को खाने और पारिवारिक परंपराओं के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में राज कपूर के दौर से लेकर आज की नई पीढ़ी तक की कहानी होगी यानी पर्दे के पीछे की वो बातें जो शायद ही कभी सार्वजनिक हुई हों। नेटफ्लिक्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'कपूर खानदान का लंच इनवाइट आ गया है… और आप सब आमंत्रित हैं!'
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)




यह खबर भी पढ़ें: अमाल मलिक ने फिर खेला तान्या मित्तल के साथ 'खेल', 'बिग बॉस 19' में स्वेटर पर आया नया ट्विस्ट

इस भव्य डॉक्युमेंट्री में कपूर परिवार के कई सदस्य एक साथ दिखाई देंगे। रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, अर्मान जैन, जहान कपूर, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या नंदा, सभी युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। वहीं उनसे बड़ी पीढ़ी से रणधीर कपूर, बबीता कपूर और नीतू कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं।

परिवार के अन्य सदस्य भी होंगे शामिल
दिलचस्प बात यह है कि डॉक्युमेंट्री में परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे, जिनमें सैफ अली खान, भरत साहनी, मनोज जैन, निताशा नंदा, कुणाल कपूर, शायरा कपूर, नीला कपूर, जतिन पृथ्वीराज कपूर, कंचन देसाई, नमिता कपूर और पूजा देसाई के नाम शामिल हैं। हालांकि आलिया भट्ट ना तो पोस्टर में नजर आ रही हैं और ना ही उनके डॉक्यूमेंट्री में होने की कोई खबर सामने आ रही है।

राज कपूर की जन्म शाताब्दी
पिछले साल राज कपूर की जन्म शताब्दी पर पूरे कपूर परिवार ने मिलकर उनकी दस प्रतिष्ठित फिल्मों का विशेष रेट्रोस्पेक्टिव आयोजित किया था, जो देश के 40 शहरों में प्रदर्शित हुआ। अब इस डॉक्युमेंट्री के जरिए कपूर खानदान एक बार फिर एक साथ दर्शकों के दिलों तक पहुंचने वाला है- इस बार कैमरे के सामने, एक ही टेबल पर बैठकर, अपने अनुभव साझा करते हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed