सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   dwayne johnson the smashing machine box office failure emotional reaction taylor swift concert film impact

Dwayne Johnson: टेलर स्विफ्ट ने बिगाड़ा 'द स्मैशिंग मशीन' का खेल, एक्टर का छलका दर्द; बोले- इस पर काबू नहीं...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 07 Oct 2025 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार

Dwayne Johnson Emotional Post on The Smashing Machine: बॉक्स ऑफिस पर एक्टर ड्वेन जॉनसन की फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' की खराब शुरुआत के बाद अभिनेता ने पोस्ट साझा किया है। 

dwayne johnson the smashing machine box office failure emotional reaction taylor swift concert film impact
ड्वेन जॉनसन - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन के फैंस को उनकी नई फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। लगभग 50 मिलियन डॉलर यानी 415 करोड़ के बजट में बनी इस खेल-आधारित ड्रामा फिल्म ने पहले तीन दिनों में सिर्फ 6 मिलियन डॉलर यानी 4.98 करोड़ की कमाई की।
Trending Videos


बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत
ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' को रिलीज से पहले जबरदस्त चर्चा मिल रही थी। इस फिल्म का प्रीमियर वेनेस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां निर्देशक बेनी सैफ्डी को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार भी मिला था। फेस्टिवल में इस फिल्म को 15 मिनट तक खड़े होकर सराहना मिली थी। लेकिन थिएट्रिकल रिलीज के बाद नतीजे उम्मीदों के उलट रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की ओपनिंग कमाई 20 मिलियन डॉलर यानी 16.6 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन यह आंकड़ा सिर्फ 6 मिलियन पर सिमट गया। फिल्म तीसरे स्थान पर रही, जबकि पहले स्थान पर टेलर स्विफ्ट की अचानक रिलीज हुई कॉन्सर्ट फिल्म 'द ऑफिशियल रिलीज पार्टी ऑफ ए शो गर्ल' ने कब्जा जमाया, जिसने 33 मिलियन डॉलर यानी 27.39 करोड़ बटोरे। दूसरे स्थान पर लियोनार्डो डिकैप्रियो की 'वन बैटल आफ्टर अनदर' 10.3 मिलियन डॉलर यानी 8.55 करोड़ की कमाई की।

जॉनसन का इमोशनल रिएक्शन
बॉक्स ऑफिस के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद ड्वेन जॉनसन ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा- 'दिल की गहराइयों से धन्यवाद उन सभी को जिन्होंने ‘द स्मैशिंग मशीन’ देखी। बॉक्स ऑफिस रिजल्ट्स पर हमारा कंट्रोल नहीं होता, लेकिन हम अपने परफॉर्मेंस पर पूरा भरोसा रख सकते हैं। इस किरदार को निभाना मेरे लिए एक जीवन-परिवर्तनकारी अनुभव रहा।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dwayne Johnson (@therock)




उन्होंने निर्देशक बेनी सैफ्डी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने इस भूमिका में खुद को पूरी तरह बदलने का अवसर दिया। जॉनसन ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा- 'यह फिल्म मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि आत्म-परिवर्तन की यात्रा है। इसने मुझे भीतर से नया इंसान बना दिया।'

यह खबर भी पढ़ें: Tripti Dimri: ‘स्पिरिट’ में प्रोफेशनलिज्म को लेकर हुआ था विवाद, अब दीपिका को लेकर तृप्ति ने दिया ऐसा रिएक्शन

‘द स्मैशिंग मशीन’ की कहानी 
यह फिल्म असली एमएमए फाइटर मार्क केर की जिंदगी पर आधारित है। 2002 में बनी डॉक्युमेंट्री 'द स्मैशिंग मशीन' से प्रेरित यह बायोपिक उनके संघर्ष, दर्द और जीत की कहानी दिखाती है। जॉनसन ने इसमें मार्क केर का किरदार निभाया है, जबकि एमिली ब्लंट उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आई हैं।

क्यों फिल्म को मिली खराब ओपनिंग?
फिल्म की खराब ओपनिंग का सबसे बड़ा कारण टेलर स्विफ्ट की कॉन्सर्ट फिल्म की अचानक रिलीज रही। बिना प्रमोशन के भी स्विफ्ट की फिल्म ने दर्शकों को थिएटर्स की ओर खींच लिया। इसके अलावा, 'द स्मैशिंग मशीन' का R-रेटेड टोन और सीमित दर्शक वर्ग ने भी इसकी कमाई पर असर डाला।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed