{"_id":"6801bbcf88582937090a273a","slug":"ekta-kapoor-coming-with-her-new-web-show-kull-which-is-full-of-thriller-and-suspense-2025-04-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ekta Kapoor: परिवार की चुप्पी और दबे रहस्यों से पर्दा उठाएगा एकता कपूर का यह नया शो, जानें कब देख सकेंगे आप?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ekta Kapoor: परिवार की चुप्पी और दबे रहस्यों से पर्दा उठाएगा एकता कपूर का यह नया शो, जानें कब देख सकेंगे आप?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Fri, 18 Apr 2025 08:12 AM IST
विज्ञापन
सार
Ekta Kapoor New Show: हाल ही में एकता कपूर द्वारा निर्मित एक वेब सीरीज की घोषणा हुई है, जो जल्द आपके बीच आने वाली है। ये शो थ्रिलर से भरपूर होने वाला है। परिवार की कई दबी सच्चाइयों से उठेगा पर्दा।

एकता कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Trending Videos
विस्तार
एकता कपूर अपनी खास तरह की कहानियों को पर्दे पर उतारने के लिए जानी जाती हैं। इस बार अभिनेत्री एक परिवार की कहानी वेब सीरीज के जरिए लेकर आ रही हैं, जो बिल्कुल अलग होने वाली है। विरासत की यह कहानी बहुत जल्द आपके घर में दस्तक देने वाली है। जानिए इस नए वेब शो का नाम।
विज्ञापन
Trending Videos
कब और किस नाम आ रही सीरीज?
एकता कपूर द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज का नाम है ‘कुल्ल’। आज रात इसका टीजर भी लॉन्च किया गया है, जो 50 सेकेंड है। इसके टीजर में निमरत कौर शानदार अंदाज में दिख रही हैं। यह एक विरासत की कहानी है, जिसमें दर्शकों को फुल थ्रिलर देखने को मिलेगा। यह सीरीज 2 मई को जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। इस शो का निर्देशन साहिर रजा कर रहे हैं, जिसमें निमरत कौर के अलावा अमोल पाराशर, रिद्धि डोगरा, गौरव अरोड़ा, रोहित तिवारी और राहुल वोहरा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
यह खबर भी पढ़ें: Pawan Kalyan: पवन कल्याण और उनके बेटे के बारे में अश्लील पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, अल्लू अर्जुन का फैन निकला आरोपी
क्या कहती है वेब शो की कहानी?
वेब सीरीज की टीम द्वारा जानकारी के मुताबिक निमरत कौर ने बाताया कि 'कुल्ल' वेब शो परिवार के उन गहरे रहस्यों पर आधारित हैं, जिन्हें कभी-कभी वो छिपाने का प्रयास करते हैं। अभिनेत्री ने कहा कि वह इसमें इंदरानी का किरदार निभा रही हैं, जो एक सतर्क और जटिल भूमिका में हैं। आगे उन्होंने बताया कि यह शो चुप्पी और रहस्यों की विरासत का विश्लेषण करता है। इसके अलावा निमरत ने कहा कि यह सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि कई दबी हुई सच्चाईयों का उजागर करने का काम करता है।
यह खबर भी पढ़ें: Emily in paris season 5: ‘एमिली इन पेरिस-5’ की जल्द होगी शूटिंग शुरू, दर्शकों को देखने को मिलेगी नई लव स्टोरी
एक नजर एकता कपूर की ओर
एकता कपूर फिल्म और सीरियल की दुनिया का जाना माना नाम हैं। 'कुल्ल' वेब सीरीज का निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा किया जा रहा है। वहीं बात करें तो एकता कपूर की तो इस समय वह अपने आगामी प्रोजक्ट 'नागिन 7' में भी व्यस्त हैं।