सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   ekta kapoor shared kyunki saas bhi kabhi bahu thi post tells why she got ready for it

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 25 साल बाद शो को फिर से नहीं बनाना चाहती थीं एकता कपूर, खुद बताया कारण

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 10 Jul 2025 01:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Ekta Kapoor on Kyunki Saas bhi Kabhi Bahu Thi: टेलिविजन क्वीन एकता कपूर 25 साल बाद एक बार फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे आइकॉनिक सीरियल को वापस लेकर आ रही हैं। इसके पीछे का क्या आइडिया है, उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अब बताया है।

ekta kapoor shared kyunki saas bhi kabhi bahu thi post tells why she got ready for it
एकता कपूर - फोटो : एक्स
loader

विस्तार
Follow Us

टेलिविजन का आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 वर्षों के बाद एक बार फिर वापसी कर रहा है। शो का पहला प्रोमो भी आ चुका है और शूटिंग शुरू हो चुकी है। वर्षों बाद एकता कपूर और स्मृति ईरानी की जोड़ी एक साथ काम कर रही है। इस शो को फिर से लाने के पीछे एकता की क्या सोच थी। क्या आप जानते हैं एकता पहले शो को वापस नहीं लाना चाहती थीं? जी हां खुद टीवी क्वीन एकता ने  इस बात की जानकारी दी है। 
विज्ञापन
Trending Videos


एकता कपूर ने किया पोस्ट 
'क्योंकि' को लेकर अब एकता कपूर ने एक पोस्ट किया है। उन्होंने बताया है कि जब सबसे पहले उनतक इसे फिर से लॉन्च करने का आइडिया आया तो उन्होंने सीधा-सीधा मना कर दिया। एकता का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि जो शो इंडियन टेलिविजन पर एक क्रांति ले आया उसे फिर से उसी तर्ज पर दिखाया जा सकेगा भी या नहीं। एकता ने अपने पोस्ट में कहा, 'जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के 25 साल पूरे होने वाले थे और इसके फिर से लॉन्च करने का विचार सामने आया, तो मेरी पहली प्रतिक्रिया थी – नो! मैं क्यों उन पुरानी यादों को छेड़ना चाहूंगी? मैं अपने बचपन को जैसे याद करती हूं और वो वास्तव में जैसा था – वो हमेशा अलग रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)


आगे लिखते हुए एकता ने कहा, टेलीविजन की दुनिया अब बदल चुकी है। जो कभी सिर्फ 9 शहरों पर निर्भर थी, अब दर्शक अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर बिखरे हुए कंटेंट को टुकड़ों में देखते हैं। क्या यह बदलाव 'क्योंकि' की उस ऐतिहासिक TRP को हिला पाएगा, जिसे पहले और बाद में कोई नहीं छू सका? लेकिन क्या यही इस शो की असली विरासत थी? क्या ये सिर्फ एक हाई TRP वाला शो था? 

ekta kapoor shared kyunki saas bhi kabhi bahu thi post tells why she got ready for it
एकता कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम@ektarkapoor
'क्योंकि सिर्फ एक डेली सोप नहीं'
एकता ने आगे बताया, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' वैश्विक स्तर पर पहुंच गया था, जिसने भारतीय कहानियों की परंपरा को पूरी दुनिया में पहुंचाया। ये सिर्फ एक डेली सोप नहीं था, बल्कि इसने घरेलू बलात्कार, वैवाहिक बलात्कार, उम्र को लेकर शर्मिंदा करने और इच्छा मृत्यु जैसे मुद्दों पर चर्चा को घर-घर तक पहुंचाया। यही थी इस कहानी की असली विरासत।

फिर शो लाने के लिए तैयार हुईं एकता
एकता ने पोस्ट में आगे लिखा, 'आइए एक ऐसा शो बनाते हैं जो जरूरी सवाल उठाने से न डरे, जो बातचीत की शुरुआत करे और एक ऐसे दौर में अलग नजर आए जहां विजुअल चमक-दमक सब कुछ बन चुका है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब लौट रहा है सीमित एपिसोड्स के साथ- अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए। इसका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि प्रभाव छोड़ना, सोच को झिंझोड़ना और सबसे जरूरी — प्रेरित करना है। ढेर सारी मस्ती, उत्साह और दिल से जुड़ी भावनाओं के साथ।'

एकता ने ऑफिशियली किया ऐलान
आगे लिखते हुए एकता ने कहा, 'तो पेश है क्योंकि सास भी कभी बहू थी' — उसके मायने, उसकी आवाज, उसका बदलाव, उसका इतिहास और वो सब कुछ जो ये शो हमें आगे देने वाला है। ये उपदेश देने के लिए नहीं, बल्कि दिल से जुड़ने और सभी को साथ लेकर चलने के लिए है। इस शो के नाम एक जाम-  कहानी कहने की ताकत के नाम, उन बातों के नाम जो पहले हुईं और उन उम्मीदों के नाम जो आगे आने वाली हैं। हम कभी भी ‘नॉस्टैल्जिया’ से जीत नहीं सकते, लेकिन हमारी लड़ाई जीत की नहीं, बल्कि असर छोड़ने की है।'

स्मृति ईरानी का पहला लुक 
बता दें मेकर्स पहले ही शो का पहला प्रोमो शेयर कर चुके हैं जिसमें तुलसी वीरानी यानी स्मृति ईरानी का लुक आ चुका है। वर्षों बाद एक बार फिर तुलसी वीरानी अपने चिर-परिचित अंदाज में दर्शकों के सामने आई हैं। इस शो का पहला एपिसोड 29 जुलाई को दिखाया जाएगा।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed