‘बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ कमाती द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, इमरान हाशमी का बड़ा दावा; शाहरुख को लेकर जताई ये इच्छा
Emraan Hashmi On The Bads Of Bollywood: आर्यन खान के ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में इमरान हाशमी के कैमियो को काफी पसंद किया गया था। अब इमरान ने शो को लेकर एक बड़ा दावा किया है।
विस्तार
इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म ‘हक’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यामी गौतम और इमरान हाशमी की यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन में जुटे इमरान ने आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर बात की। उन्होंने शो को लेकर एक बड़ा दावा कर डाला।
इमरान ने शो को बताया पॉलिटिकली गलत
शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान द्वारा निर्देशित इस पहली सीरीज के बारे में बात करते हुए इमरान ने इसे पॉलिटिकली इनकरेक्ट बताया। पिंकविला से बातचीत के दौरान इमरान ने कहा कि पहला एपिसोड मैं कुछ लोगों के साथ देख रहा था। इसमें ढलने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन उसके बाद, अगर आप इसे और भी रोमांचक बना देते हैं, तो ऐसा लगता है कि वाह, यह तो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसी दौरान इमरान ने शो को लेकर एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि इसे सिनेमाघरों में आना चाहिए था। अगर ऐसा होता तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 600-700 करोड़ रुपये कमाए होते।
शाहरुख के साथ काम करना चाहते हैं इमरान
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कैमियो करने वाले इमरान ने शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की। एक्टर ने कहा कि मैंने उनके साथ एक निर्माता के तौर पर काम किया था। साथ में एक फिल्म पर काम करने का मौका मिला था, जो नहीं हो पाया। लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में अगर मुझे उनके साथ किसी फिल्म में काम करने का मौका मिला, तो मैं जरूर करूंगा।
यह खबर भी पढ़ेंः क्या है शाह बानो केस? जिस पर बनी इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म, सात साल कानूनी लड़ाई के बाद मिला था ‘हक’
राघव के साथ इमरान हाशमी का सीन हुआ था वायरल
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में इमरान हाशमी एक्टिंग कोच के किरदार में थोड़ी देर के लिए नजर आए हैं। शो में राघव जुयाल के साथ उनका एक सीन काफी वायरल हुआ था। इस सीन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सीरीज में राघव इमरान के जबरदस्त फैन बने हुए हैं। वो इमरान को देखते ही ‘कहो न कहो’ गाना गाने लगते हैं।