सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Fans gather at theatre in Guwahati to watch Zubeen Gargs last film Roi Roi Binale

जुबीन की आखिरी फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों ने गायक को किया याद, फिल्म को लेकर गर्ग की थी यह आखिरी इच्छा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Fri, 31 Oct 2025 01:23 PM IST
सार

Roi Roi Binale: असम सरकार ने दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की फिल्म 'रोई रोई बिनाले' से राज्य के हिस्से का सेवा कर (जीएसटी) कलागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन को सौंपने की घोषणा की थी।

विज्ञापन
Fans gather at theatre in Guwahati to watch Zubeen Gargs last film Roi Roi Binale
जुबीन गर्ग - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म 'रोई रोई बिनाले' रिलीज हो गई है। इसे देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों में पहुंचे। सिनेमाघरों के बाहर का माहौल उत्साह और पुरानी यादों से भरा हुआ था। इस मौके पर फैंस ने दिवंगत कलाकार के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया।

फैंस ने जुबीन को किया याद
एएनआई से बात करते हुए, एक फैन ने कहा, 'हम आपको याद कर रहे हैं जुबीन'। अध्यापक मधुस्मिता ने कहा 'मैं यहां सुबह के शो के लिए आई हूं। मुझे लगता है कि इस थिएटर में शायद यह दूसरा शो होगा। बहुत उत्साहित हूं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इतनी सुबह-सुबह शो देखने आऊंगी। चूंकि यह सब जुबीन गर्ग से जुड़ा हुआ है इसलिए बेसब्री से इंतजार है। उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा को देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि इसमें कुछ अनोखा होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

Fans gather at theatre in Guwahati to watch Zubeen Gargs last film Roi Roi Binale
फिल्म देखने पहुंचे दर्शक - फोटो : एएनआई
असम के सीएम ने उठाया बड़ा कदम
इससे पहले असम सरकार ने दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की फिल्म 'रोई रोई बिनाले' से राज्य के हिस्से का सेवा कर (जीएसटी) कलागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन को सौंपने की घोषणा की थी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि फिल्म से हासिल कर को कलागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन को सौंपा जाएगा। इसकी स्थापना जुबीन गर्ग ने की थी। इससे फाउंडेशन और गर्ग के आदर्शों को समर्थन मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें: जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म को लेकर दीवाने हुए दर्शक, क्या एक हफ्ते तक नहीं मिलेंगी 'रोई रोई बिनाले' की टिकटें?

Fans gather at theatre in Guwahati to watch Zubeen Gargs last film Roi Roi Binale
फिल्म देखने पहुंचे दर्शक - फोटो : एएनआई
फिल्म को लेकर जुबीन की थी यह इच्छा
बताया जाता है कि फिल्म 'रोई रोई बिनाले' असम के लगभग सभी सिनेमाघरों में लगी है। इससे पहले वहां के सिनेमाघरों में चल रही फिल्मों को हटा दिया गया।
आपको बता दें कि फिल्म 'रोई रोई बिनाले' की कहानी और गानों को जुबीन गर्ग ने लिखा था। इस फिल्म में उन्होंने अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया। फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक जुबीन गर्ग चाहते थे कि यह फिल्म 31 अक्तूबर को असम के साथ पूरे देश में रिलीज हो। 

पिछले महीने हुआ जुबीन का निधन
आपको बता दें कि जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में अचानक निधन हो गया था। असम पुलिस उनके निधन के मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed