Katrina Kaif: प्रेग्नेंट कटरीना का दिखा बेबी बंप? वायरल तस्वीर पर फैंस ने दी विक्की-कैट को बधाई
Katrina Kaif Pregnancy: कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तस्वीर में कटरीना के बेबी बंप दिखने का दावा किया जा रहा है।
विस्तार
पिछले कुछ वक्त से मनोरंजन जगत की दुनिया में कटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की चर्चाएं जोर-शोर से चल रही हैं। हालांकि, अभी तक इन खबरों पर विक्की कौशल या कटरीना कैफ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। न तो कपल ने इन खबरों को खारिज किया है और न ही इन पर हामी भरी है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसको देखकर फैंस एक्ट्रेस के बेबी बंप के नजर आने की बात कह रहे हैं।
वायरल तस्वीर में फैंस को दिखा बेबी बंप !
सोशल मीडिया पर एक बीटीएस तस्वीर वायरल हो रही है, जो संभवत: किसी ऐड के शूट के दौरान की है। इस तस्वीर में कटरीना लाल रंग के गाउन में खड़ी नजर आ रही हैं। जबकि उनके आसपास कैमरे लिए हुए लोग खड़े हैं। तस्वीर दूर से ली गई है, इसलिए थोड़ी धुंधली है। अब इसी तस्वीर के आधार पर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि कटरीना का बेबी बंप नजर आ रहा है। इस तस्वीर में कटरीना काफी सुडौल नजर आ रही हैं और फैंस का मानना है कि उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद विक्की-कटरीना के फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। हालांकि, अमर उजाला इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है।
फैंस देने लगे विक्की-कैट को बधाई
कटरीना की ये तस्वीर एक्स पर काफी वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर को शेयर कर विक्की-कटरीना को बधाई दे रहे हैं और खुशी जता रहे हैं। एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हे भगवान! हमारे विक्की-कैट के बच्चा होने वाला है। उन्हें बधाई, वो अपने बेबी बंप के साथ कितनी प्यारी लग रही हैं। मुझे तो बहुत पहले से पता था कि वो प्रेगनेंट हैं।’ एक अन्य प्रशंसक ने खुशी जताते हुए कहा, ‘ओह माय गॉड! कैट प्रेग्नेंट हैं। वो बच्चे को जन्म देने वाली हैं।’ कई फैंस अब इस तस्वीर को शेयर करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
Omg omg omg… Katrina’s expecting 🥺💗🥺💗🥺💗 pic.twitter.com/b25DTPGHF1
— 𓇢𓆸 (@atia_anishah) September 19, 2025
Kat is pregnant aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa pic.twitter.com/TqJ4xjYLDC
— Gauri Tera Mard Sambhal 🕯️☭ 🇵🇸🇸🇩🇨🇩 (@patakaofperalta) September 19, 2025
omg our #VicKat are having a baby! 😭🤍 congratulations to them, she looks so cute with that baby bump, i just knew that she is pregnant for a very long time! 🧿🥹💞#KatrinaKaif • #VickyKaushal https://t.co/lKEYKmtsyp
— 🌈 (@that_south_girl) September 19, 2025
My baby is gonna have a baby😭🫶🏻🧿🧿🧿#KatrinaKaif https://t.co/kouPGOQRdy
— 🌾ꪀꪖꪜρ𝕣ꫀꫀ𝕥.𝐵96💫 (@B96Navpreet) September 19, 2025
OMG OMG OMG.
— ❥𝑺𝒆𝒋𝒂𝒍 (@benimlemisinn) September 19, 2025
WHEN DID I GROW UP LIKE THIS TO SEE MY FAVVVV PREGNANT😭🤍
I still remember the namastey London bill board on liberty cinema, I was just 4. 😭🤍 KATRINA IS PREGNANT I CANT -
🥺🥺🥺🥺🥺🧿🧿🧿🧿🧿🧿 https://t.co/hjvCeSCDlP
2021 में शादी के बंधन में बंधे थे विक्की-कैट
बॉलीवुड के पसंदीदा जोड़ों में से एक विक्की कौशल और कटरीना कैफ दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस निजी समारोह में केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी से पहले दोनों ने गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट भी किया था। अब फैंस दोनों के पहले बच्चे के स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं।
नोट: यह खबर वायरल फोटो और फैंस के रिएक्शन के आधार पर बनाई गई है। अमर उजाला इस तस्वीर की या कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की पुष्टि नहीं करता है।