सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Sitar Player Anoushka Shankar Express Dismay At Air India Handling Of Her Sitar Says Devastated And Disturbed

फ्लाइट में सितार टूटने पर एयर इंडिया पर भड़कीं अनुष्का शंकर, बोलीं- हैंडलिंग फीस लेते हैं फिर भी ऐसा किया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 04 Dec 2025 01:19 PM IST
सार

Anoushka Shankar Angry On AIR India: प्रतिष्ठित सितार वादक अनुष्का शंकर ने एयर इंडिया पर नाराजगी जताई है। नाराजगी की वजह उड़ान के दौरान उनके सितार का क्षतिग्रस्त होना है। जानिए वीडियो जारी कर उन्होंने क्या कुछ कहा…

विज्ञापन
Sitar Player Anoushka Shankar Express Dismay At Air India Handling Of Her Sitar Says Devastated And Disturbed
अनुष्का शंकर - फोटो : इंस्टाग्राम-@anoushkashankarofficial
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर ने एक उड़ान के दौरान अपने सितार के क्षतिग्रस्त होने पर एयर इंडिया के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर इस बारे में अपनी नाराजगी जताई और एयर इंडिया की सुविधाओं पर सवाल उठाए।

Trending Videos

अनुष्का ने साझा किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अनुष्का का सितार टूटा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में सितार को दिखाते हुए अनुष्का कहती हैं, ‘सबसे पहले मैं अपने सितार के ऊपरी हिस्से को देख रही थी और मुझे लगा कि यह वास्तव में सुर से बाहर है। इसे सुर में सुर मिलाने के बाद, मैंने इसे बजाने के लिए जब उठाया, तब मुझे इसके क्षतिग्रस्त होने का पता चला। मैं लंबे समय बाद पहली बार एयर इंडिया से उड़ान भर रही हूं। यह संगीत जिस देश का है। 15 या 17 साल में मेरे सितार के साथ ऐसा पहली बार हुआ है। आपने ऐसा कैसे किया? मेरे पास विशेष मामले हैं। आप लोग हैंडलिंग शुल्क लेते हैं और फिर भी आपने ऐसा किया।’

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Anoushka Shankar (@anoushkashankarofficial)


 

एयर इंडिया में नहीं सुरक्षित हैं वाद्य यंत्र
वीडियो के साथ अनुष्का ने कैप्शन में भी अपनी नाराजगी जताई। वीडियो के साथ कैप्शन में सितार वादिका ने लिखा, ‘एयर इंडिया द्वारा मेरे सितार के साथ किए गए व्यवहार से मैं पूरी तरह से निराश और परेशान हूं। आखिर जानबूझकर की गई लापरवाही के बिना ऐसा नुकसान कैसे हो सकता है? यह इसलिए और भी दुखद है क्योंकि मैंने लंबे समय के बाद एयर इंडिया से उड़ान भरी। अब ऐसा लगता है कि एक भारतीय वाद्य यंत्र उनके साथ सुरक्षित नहीं रह सकता। मैंने दूसरी कई एयरलाइन्स से हजारों उड़ाने भरी हैं, लेकिन आज तक एक भी तार की धुन खराब नहीं हुई।’

68वें ग्रैमी अवार्ड्स में मिला नॉमिनेशन
अनुष्का शंकर शास्त्रीय और कंटेम्परेरी और इलेक्ट्रॉनिक अलग-अलग विधाओं में प्रस्तुति देती हैं। पिछले महीने उन्होंने 68वें ग्रैमी अवार्ड्स में कई नामांकन प्राप्त किए। उनका सिंगल 'डेब्रेक' ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए नामित हुआ। जबकि आलम खान और ड्रमर सारथी कोरवार के साथ उनके नई एल्बम 'चैप्टर III: वी रिटर्न टू लाइट' को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम में नामांकन मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed