फ्लाइट में सितार टूटने पर एयर इंडिया पर भड़कीं अनुष्का शंकर, बोलीं- हैंडलिंग फीस लेते हैं फिर भी ऐसा किया
Anoushka Shankar Angry On AIR India: प्रतिष्ठित सितार वादक अनुष्का शंकर ने एयर इंडिया पर नाराजगी जताई है। नाराजगी की वजह उड़ान के दौरान उनके सितार का क्षतिग्रस्त होना है। जानिए वीडियो जारी कर उन्होंने क्या कुछ कहा…
विस्तार
मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर ने एक उड़ान के दौरान अपने सितार के क्षतिग्रस्त होने पर एयर इंडिया के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर इस बारे में अपनी नाराजगी जताई और एयर इंडिया की सुविधाओं पर सवाल उठाए।
अनुष्का ने साझा किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अनुष्का का सितार टूटा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में सितार को दिखाते हुए अनुष्का कहती हैं, ‘सबसे पहले मैं अपने सितार के ऊपरी हिस्से को देख रही थी और मुझे लगा कि यह वास्तव में सुर से बाहर है। इसे सुर में सुर मिलाने के बाद, मैंने इसे बजाने के लिए जब उठाया, तब मुझे इसके क्षतिग्रस्त होने का पता चला। मैं लंबे समय बाद पहली बार एयर इंडिया से उड़ान भर रही हूं। यह संगीत जिस देश का है। 15 या 17 साल में मेरे सितार के साथ ऐसा पहली बार हुआ है। आपने ऐसा कैसे किया? मेरे पास विशेष मामले हैं। आप लोग हैंडलिंग शुल्क लेते हैं और फिर भी आपने ऐसा किया।’
A post shared by Anoushka Shankar (@anoushkashankarofficial)
एयर इंडिया में नहीं सुरक्षित हैं वाद्य यंत्र
वीडियो के साथ अनुष्का ने कैप्शन में भी अपनी नाराजगी जताई। वीडियो के साथ कैप्शन में सितार वादिका ने लिखा, ‘एयर इंडिया द्वारा मेरे सितार के साथ किए गए व्यवहार से मैं पूरी तरह से निराश और परेशान हूं। आखिर जानबूझकर की गई लापरवाही के बिना ऐसा नुकसान कैसे हो सकता है? यह इसलिए और भी दुखद है क्योंकि मैंने लंबे समय के बाद एयर इंडिया से उड़ान भरी। अब ऐसा लगता है कि एक भारतीय वाद्य यंत्र उनके साथ सुरक्षित नहीं रह सकता। मैंने दूसरी कई एयरलाइन्स से हजारों उड़ाने भरी हैं, लेकिन आज तक एक भी तार की धुन खराब नहीं हुई।’
68वें ग्रैमी अवार्ड्स में मिला नॉमिनेशन
अनुष्का शंकर शास्त्रीय और कंटेम्परेरी और इलेक्ट्रॉनिक अलग-अलग विधाओं में प्रस्तुति देती हैं। पिछले महीने उन्होंने 68वें ग्रैमी अवार्ड्स में कई नामांकन प्राप्त किए। उनका सिंगल 'डेब्रेक' ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए नामित हुआ। जबकि आलम खान और ड्रमर सारथी कोरवार के साथ उनके नई एल्बम 'चैप्टर III: वी रिटर्न टू लाइट' को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम में नामांकन मिला है।