{"_id":"681dafa19160aca1380ae3b9","slug":"fifty-shades-director-james-foley-passes-away-at-age-of-71-fighting-from-brain-cancer-long-time-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"James Foley Dies: 'फिफ्टी शेड्स' के निर्देशक का निधन, 71 वर्ष की आयु में जेम्स फोले ने ली अंतिम सांस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
James Foley Dies: 'फिफ्टी शेड्स' के निर्देशक का निधन, 71 वर्ष की आयु में जेम्स फोले ने ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Fri, 09 May 2025 01:04 PM IST
विज्ञापन
सार
James Foley Passes Away: अमेरिकी निर्देशक जेम्स फोले का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन की जानकारी निर्देशक के प्रतिनिधि ने दी है।

जेम्स फोले
- फोटो : एक्स

Trending Videos
विस्तार
अमेरिकी निर्देशक जेम्स फोले का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। जेम्स फोले को 'फिफ्टी शेड्स', नेटफ्लिक्स की 'हाउस ऑफ कार्ड्स', 'ग्लेनगैरी ग्लेन रॉस' और 'द करप्टर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था।
सोते हुए हुआ निधन
निर्देशक के प्रतिनिधि के एक बयान में पुष्टि की है कि इस अनुभवी फिल्म निर्माता का इस सप्ताह की शुरुआत में नींद में निधन हो गया। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार निर्देशक के प्रतिनिधि ने कहा, ‘ब्रेन कैंसर से कई वर्षों तक संघर्ष करने के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में उनकी नींद में मृत्यु हो गई।’
यह खबर भी पढ़ें: Vinayakan: नशे की हालत में मलयालम अभिनेता विनायकन ने किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया; ऐसे मिली जमानत
कई शानदार फिल्मों का किया है निर्माण
निर्देशक जेम्स फोले का जन्म 28 दिसंबर 1953 को ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में हुआ था। साल 1984 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म रेकलेस से फिल्म निर्माण का सफर शुरू किया। इसके बाद निर्देशक ने 'एट क्लोज रेंज' (1986) से क्रिटिक्स की प्रशंसा प्राप्त की, जिसमें सीन पेन और क्रिस्टोफर वॉकन ने अभिनय किया था। फोली ने 'ग्लेनगैरी ग्लेन रॉस' (1992), साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'फियर' (1996), और 'फिफ्टी शेड्स डार्कर' (2017) और 'फिफ्टी शेड्स फ्रीड' (2018) जैसे फिल्मों को बनाया था।
यह खबर भी पढ़ें: IND-PAK Conflict: जम्मू में हमले की खबर सुन घबराए अनुपम समेत कई सेलेब्स; ट्वीट कर बताया किस्सा, कही ये बात
टीवी में भी दिया योगदान
निर्देशक ने टीवी में भी योगदान दिया है। उन्होंने 'हाउस ऑफ कार्ड्स', 'बिलियन्स' और 'ट्विन पीक्स' जैसी प्रशंसित सीरीज के एपिसोड का निर्देशन किया है। फोली ने मैडोना के लिए कई संगीत वीडियो का निर्देशन भी किया, जिसमें 'पापा डोंट प्रीच' और 'लिव टू टेल' शामिल हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
सोते हुए हुआ निधन
निर्देशक के प्रतिनिधि के एक बयान में पुष्टि की है कि इस अनुभवी फिल्म निर्माता का इस सप्ताह की शुरुआत में नींद में निधन हो गया। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार निर्देशक के प्रतिनिधि ने कहा, ‘ब्रेन कैंसर से कई वर्षों तक संघर्ष करने के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में उनकी नींद में मृत्यु हो गई।’
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: Vinayakan: नशे की हालत में मलयालम अभिनेता विनायकन ने किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया; ऐसे मिली जमानत
कई शानदार फिल्मों का किया है निर्माण
निर्देशक जेम्स फोले का जन्म 28 दिसंबर 1953 को ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में हुआ था। साल 1984 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म रेकलेस से फिल्म निर्माण का सफर शुरू किया। इसके बाद निर्देशक ने 'एट क्लोज रेंज' (1986) से क्रिटिक्स की प्रशंसा प्राप्त की, जिसमें सीन पेन और क्रिस्टोफर वॉकन ने अभिनय किया था। फोली ने 'ग्लेनगैरी ग्लेन रॉस' (1992), साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'फियर' (1996), और 'फिफ्टी शेड्स डार्कर' (2017) और 'फिफ्टी शेड्स फ्रीड' (2018) जैसे फिल्मों को बनाया था।
यह खबर भी पढ़ें: IND-PAK Conflict: जम्मू में हमले की खबर सुन घबराए अनुपम समेत कई सेलेब्स; ट्वीट कर बताया किस्सा, कही ये बात
टीवी में भी दिया योगदान
निर्देशक ने टीवी में भी योगदान दिया है। उन्होंने 'हाउस ऑफ कार्ड्स', 'बिलियन्स' और 'ट्विन पीक्स' जैसी प्रशंसित सीरीज के एपिसोड का निर्देशन किया है। फोली ने मैडोना के लिए कई संगीत वीडियो का निर्देशन भी किया, जिसमें 'पापा डोंट प्रीच' और 'लिव टू टेल' शामिल हैं।