पहलगाम हमले पर बोले सलमान- एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने जैसा, शाहरुख ने लिखा- शब्द कम पड़ जाएंगे
Celebs Reaction On Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सिहर उठा है। इस जघन्य घटना पर देशवासी अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। वहीं कई सेलेब्स ने भी इसकी निंदा करते हुए न्याय की मांग की है।


विस्तार
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को आतंकवादियों ने टूरिस्टों को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतार दिया। इस हमले से पूरा देश सदमे में है। जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हमले में अभी तक 26 मासूमों की जान चली गई है। इस मामले पर देशभर के लोग आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। इस घटना पर अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त समेत कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब इस दुखद घटना पर शाहरुख खान और सलमान खान जैसे दिग्गज सितारों ने न्याय की मांग करते हुए इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की है।
सलमान खान ने कहा कि कश्मीर नर्क बन रहा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।'
Kashmir,heaven on planet earth turning into hell. Innocent people being targeted, my heart goes out to their families . Ek bhi innocent ko marna puri kainath ko marne ke barabar hai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 23, 2025
शाहरुख खान ने बोला शब्द कम पड़ रहे
अभिनेता शाहरुख खान ने पहलगाम हमले पर कहा, 'पहलगाम में हुई विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में, हम केवल ईश्वर को ध्यान कर सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। साथ ही अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाने की कोशिश करें।'
Words fail to express the sadness and anger at the treachery and inhumane act of violence that has occurred in Pahalgam. In times like these, one can only turn to God and say a prayer for the families that suffered and express my deepest condolences. May we as a Nation, stand…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 23, 2025
इमरान हाशमी ने कहा हिंसा के लिए कोई जगह नहीं
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इस समय अपनी फिल्म ''ग्राउंड जीरो' से चर्चा में हैं, जो कश्मीर में आतंक के मुद्दे पर बनी है। अभिनेता ने पहलगाम आतंका हमले को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, 'पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है और इस तरह के आतंकवादी कृत्य हमारी ताकत और एकता को हिला नहीं सकते। पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। न्याय की जीत होनी चाहिए।'
Strongly condemn the horrific terrorist attack in Pahalgam. Violence has no place in our society, and such acts of terror can’t shake our strength and unity. Prayers for the victims and their families🙏🏻. Justice must prevail.
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) April 23, 2025
आलिया भट्ट ने कहा कि सुकून की जगह मिला दुख
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले पर दुख व्यक्त किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पहलगाम से आ रही खबर दिल दहला देने वाली है। वहां घूमने गए लोग खूबसूरती देख रहे थे और सुकून तलाश रहे थे, लेकिन अब उनके जिंदगी में केवल दुख है। उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों को संवेदना दी है।
अनुष्का ने कहा कभी ना भूलने वाला हमला
बॉलीवुड अभनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए निर्दयी आतंकी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनके परिवारों के प्रति संवेदना। यह एक दर्दनाक हमला है, जिसे भुलाया नहीं जा सकेगा।'

विक्की कौशल ने अमानवीय कृत्य बताया
अभिनेता विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'पहलगाम में आतंकवादियों के अमानवीय कृत्य से अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकता। मेरी गहरी संवेदनाएं उनके साथ है। साथ ही उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।'
यह खबर भी पढ़ें: Pahalgam Attack: अक्षय बोले- सरासर हैवानियत, अनुपम ने कहा- शब्द आज नपुंसक; संजय दत्त ने पीएम से की बड़ी अपील

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने न्याय का जताई उम्मीद
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए इस दर्दनाक हमले की निंदा की है। उन्होंने लिखा, 'जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मासूम नागरिकों पर आतंकवादी हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है। मुझे हमारे सैनिकों पर पूरा भरोसा है और यकीन है कि वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे और न्याय दिलाएंगे। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। जय हिंद।'
यह खबर भी पढ़ें: Satyajit Ray: सत्यजीत रे की ये खासियतें उन्हें बनाती हैं सिनेमा का जीनियस, हासिल किया ऑस्कर का स्पेशल अवॉर्ड

आम्रपाली दुबे ने न्याय की मांग की
भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए न्याय की मांग की है। इसमें अभिनेत्री ने लिखा, 'कब तक अपने ही देश में डर के जिया जाएगा। वे पर्यटक थे, बहुत दर्दनाक घटना। पीड़ित परिवारों और पूरे देश को तुरंत न्याय मिलना चाहिए।'

करण जौहर ने दी संवेदना
फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की एक पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि यह दिल तोड़ देने वाली घटना है। साथ ही उन्होंने इस जघन्य अपराध में पीड़ित परिवारों को संवेदना दी है।
जूनियर एनटीआर ने न्याय की प्रार्थना की
पहलगाम हमले पर साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ है। शांति और न्याय के लिए प्रार्थना करता हूं।'
Heart goes out to the victims of the #Pahalgam attack. My thoughts are with their families. Praying for peace and justice.
— Jr NTR (@tarak9999) April 23, 2025
अनिल कपूर ने कहा दिल दहला देने वाली घटना
अभिनेता अनिल कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा कि यह पहलगाम की दर्दनाक घटना दिल दहला देने वाली है। साथ ही उन्होंने शांति स्थापति होने और परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
अल्लू अर्जुन का पहलगाम हमले पर संदेश
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एआई जनरेटेड तस्वीर पोस्ट करते हुए एक नोट लिखा है। इस नोट में अभिनेता ने लिखा, 'पहलगाम हमले से दिल टूट गया। इतनी खूबसूरत जगह और सच्चे लोग। पीड़ितों के सभी परिवारों, करीबी और प्रियजनों के प्रति संवेदना। उन निर्दोष आत्माओं को शांति मिले।'
माधुरी दीक्षित ने परिवार वालों की दीं संवेदनाएं
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि पहलगाम में हुई घटना दर्दनाक थी। इसके अलावा उन्होंने पीड़ितों के परिवार वालों को संवेदनाएं भी दीं हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा घिनौना कृत्य
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा कि पहलगाम घटना ने उन्हें दहला दिया है। इसके अलावा कहा कि ऐसा घिनौना कृत्य करने वालों को इंसान नहीं कहा जा सकता है। साथ ही उन्होंने पहलगाम में पीडितों के परिवारों को संवेदनाएं दीं।
आमिर खान प्रोडक्शंस ने दी प्रतिक्रिया
आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, "हमें पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और अनेक परिवारों को दर्द सहना पड़ा। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"
