सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Film industry stars reactions on Pahalgam terrorist attack amrapali dubey vicky kaushal siddharth malhotra

पहलगाम हमले पर बोले सलमान- एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने जैसा, शाहरुख ने लिखा- शब्द कम पड़ जाएंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Wed, 23 Apr 2025 05:47 PM IST
विज्ञापन
सार

Celebs Reaction On Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सिहर उठा है। इस जघन्य घटना पर देशवासी अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। वहीं कई सेलेब्स ने भी इसकी निंदा करते हुए न्याय की मांग की है।

Film industry stars reactions on Pahalgam terrorist attack amrapali dubey vicky kaushal siddharth malhotra
सलमान खान और शाहरुख खान - फोटो : इंस्टाग्राम
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को आतंकवादियों ने टूरिस्टों को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतार दिया। इस हमले से पूरा देश सदमे में है। जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हमले में अभी तक 26 मासूमों की जान चली गई है। इस मामले पर देशभर के लोग आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। इस घटना पर अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त समेत कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब इस दुखद घटना पर शाहरुख खान और सलमान खान जैसे दिग्गज सितारों ने न्याय की मांग करते हुए इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की है। 

Trending Videos


सलमान खान ने कहा कि कश्मीर नर्क बन रहा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

 



शाहरुख खान ने बोला शब्द कम पड़ रहे
अभिनेता शाहरुख खान ने पहलगाम हमले पर कहा, 'पहलगाम में हुई विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में, हम केवल ईश्वर को ध्यान कर सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। साथ ही अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाने की कोशिश करें।'
 


इमरान हाशमी ने कहा हिंसा के लिए कोई जगह नहीं
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इस समय अपनी फिल्म ''ग्राउंड जीरो' से चर्चा में हैं, जो कश्मीर में आतंक के मुद्दे पर बनी है। अभिनेता ने पहलगाम आतंका हमले को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, 'पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है और इस तरह के आतंकवादी कृत्य हमारी ताकत और एकता को हिला नहीं सकते। पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। न्याय की जीत होनी चाहिए।'

 


आलिया भट्ट ने कहा कि सुकून की जगह मिला दुख
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले पर दुख व्यक्त किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पहलगाम से आ रही खबर दिल दहला देने वाली है। वहां घूमने गए लोग खूबसूरती देख रहे थे और सुकून तलाश रहे थे, लेकिन अब उनके जिंदगी में केवल दुख है। उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों को संवेदना दी है। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)




अनुष्का ने कहा कभी ना भूलने वाला हमला
बॉलीवुड अभनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए निर्दयी आतंकी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनके परिवारों के प्रति संवेदना। यह एक दर्दनाक हमला है, जिसे भुलाया नहीं जा सकेगा।'



विक्की कौशल ने अमानवीय कृत्य बताया
अभिनेता विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'पहलगाम में आतंकवादियों के अमानवीय कृत्य से अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकता। मेरी गहरी संवेदनाएं उनके साथ है। साथ ही उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।'

यह खबर भी पढ़ें: Pahalgam Attack: अक्षय बोले- सरासर हैवानियत, अनुपम ने कहा- शब्द आज नपुंसक; संजय दत्त ने पीएम से की बड़ी अपील



सिद्धार्थ मल्होत्रा ने न्याय का जताई उम्मीद
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए इस दर्दनाक हमले की निंदा की है। उन्होंने लिखा, 'जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मासूम नागरिकों पर आतंकवादी हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है। मुझे हमारे सैनिकों पर पूरा भरोसा है और यकीन है कि वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे और न्याय दिलाएंगे। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। जय हिंद।'


यह खबर भी पढ़ें: Satyajit Ray: सत्यजीत रे की ये खासियतें उन्हें बनाती हैं सिनेमा का जीनियस, हासिल किया ऑस्कर का स्पेशल अवॉर्ड



आम्रपाली दुबे ने न्याय की मांग की 
भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए न्याय की मांग की है। इसमें अभिनेत्री ने लिखा, 'कब तक अपने ही देश में डर के जिया जाएगा। वे पर्यटक थे, बहुत दर्दनाक घटना। पीड़ित परिवारों और पूरे देश को तुरंत न्याय मिलना चाहिए।'



करण जौहर ने दी संवेदना
फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की एक पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि यह दिल तोड़ देने वाली घटना है। साथ ही उन्होंने इस जघन्य अपराध में पीड़ित परिवारों को संवेदना दी है। 



जूनियर एनटीआर ने न्याय की प्रार्थना की 
पहलगाम हमले पर साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ है। शांति और न्याय के लिए प्रार्थना करता हूं।'

 



अनिल कपूर ने कहा दिल दहला देने वाली घटना
अभिनेता अनिल कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा कि यह पहलगाम की दर्दनाक घटना दिल दहला देने वाली है। साथ ही उन्होंने शांति स्थापति होने और परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।



अल्लू अर्जुन का पहलगाम हमले पर संदेश
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एआई जनरेटेड तस्वीर पोस्ट करते हुए एक नोट लिखा है। इस नोट में अभिनेता ने लिखा, 'पहलगाम हमले से दिल टूट गया। इतनी खूबसूरत जगह और सच्चे लोग। पीड़ितों के सभी परिवारों, करीबी और प्रियजनों के प्रति संवेदना। उन निर्दोष आत्माओं को शांति मिले।'




माधुरी दीक्षित ने परिवार वालों की दीं संवेदनाएं
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि पहलगाम में हुई घटना दर्दनाक थी। इसके अलावा उन्होंने पीड़ितों के परिवार वालों को संवेदनाएं भी दीं हैं। 



सोनाक्षी सिन्हा ने कहा घिनौना कृत्य
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा कि पहलगाम घटना ने उन्हें दहला दिया है। इसके अलावा कहा कि ऐसा घिनौना कृत्य करने वालों को इंसान नहीं कहा जा सकता है। साथ ही उन्होंने पहलगाम में पीडितों के परिवारों को संवेदनाएं दीं। 



आमिर खान प्रोडक्शंस ने दी प्रतिक्रिया
आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने  इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, "हमें पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और अनेक परिवारों को दर्द सहना पड़ा। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।" 


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed