सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Haq Actress Yami Gautam Reacts On Not Winning Major Awards Even After Nomination Says It Does Not Bother Me

‘मेरे लिए दर्शक ही सबसे बड़ा पुरस्कार’, नॉमिनेशन के बाद अवॉर्ड न मिलने पर यामी गौतम ने दी प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 04 Nov 2025 02:22 PM IST
सार

Yami Gautam On Film Awards: अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने 12 साल के करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। लेकिन उनकी झोली में अभी भी कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं है। अब अवॉर्ड न मिलने पर यामी ने प्रतिक्रिया दी है।

विज्ञापन
Haq Actress Yami Gautam Reacts On Not Winning Major Awards Even After Nomination Says It Does Not Bother Me
यामी गौतम - फोटो : इंस्टाग्राम-@yamigautam
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हक’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। ‘हक’ अपनी रिलीज के करीब है और यामी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली यामी गौतम ने अपने करियर में कई सराहनीय भूमिकाएं भी निभाईं हैं। अब यामी ने कई बड़े अवॉर्ड्स में नामित होने के बावजूद उन्हें जीत न पाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन मिलने के बाद अवॉर्ड न मिलने पर उन्हें कैसा महसूस होता है।

Trending Videos

यामी ने भगवत गीता का किया जिक्र
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत के दौरान यामी ने कोई बड़ा अवॉर्ड न जीत पाने पर कहा कि इन पुरस्कारों को खोना उन्हें परेशान नहीं करता। इस दौरान भगवत गीता का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जितना मैंने भागवत गीता को समझा है, भगवान कृष्ण ने अर्जुन से जो कहा वह सच है। ऐसा नहीं है कि मैं सबसे आदर्श इंसान की तरह इतनी अलग हो गई हूं, लेकिन अगर आपमें सफलता और हारने के डर से अलग होने या किसी और के नजरिए से मान्यता पाने की क्षमता है, तो आप ठीक हैं। मैंने किसी से किसी भी तरह की मान्यता लेना बंद कर दिया है। अगर अवॉर्ड मिलता है तो मैं बहुत अच्छी एक्ट्रेस हूं, वरना शायद नहीं हूं। ऐसा मेरे साथ बिल्कुल भी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दर्शक मुझे प्यार करते हैं, और क्या चाहिए
साल 2013 में आई अपनी पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ के लिए यामी ने बेस्ट डेब्यू फीमेल के कई अवॉर्ड जीते थे। लेकिन उसके बाद कई बड़े अवॉर्ड्स में नामित होने के बाद भी, यामी उन्हें जीत नहीं पाईं। इस पर अभिनेत्री ने कहा कि अब वह दर्शकों की प्रतिक्रिया से अपनी मान्यता लेती है। मेरे दर्शक मुझे प्यार करते हैं, कुछ निर्देशक और निर्माता मुझ पर दांव लगाने को तैयार हैं, इससे बड़ा पुरस्कार मेरे लिए क्या है। बाकी सब आना जाना है। लेकिन अगर यह किसी को खुश करता है, तो बढ़िया।


यह खबर भी पढ़ेंः रिलीज हुआ ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर, रोमांस के बाद एडल्ट कॉमेडी लेकर आए मिलाप जावेरी; फिल्म से जुड़े दो नए चेहरे

शाह बानो केस पर आधारित है ‘हक’
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम जल्द ही इमरान हाशमी के साथ कोर्ट रूम ड्रामा ‘हक’ में नजर आएंगी। शाह बानो केस से प्रेरित इस फिल्म में यामी एक मुस्लिम महिला की भूमिका में हैं, जो देश के कानून को चुनौती देती है और तलाक के बाद अदालत में अपने लिए गुजारा भत्ता मांगती है। सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed