सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   harish rai last video goes viral kannada actor died due to cancer kgf actor

अस्पताल से हरीश राय का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, पहचानना हुआ मुश्किल; डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दी श्रद्धांजलि

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 06 Nov 2025 03:41 PM IST
सार

Harish Rai Last Video: 'केजीएफ' में काम करने वाले अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया। इसके बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी बीच अभिनेता का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

विज्ञापन
harish rai last video goes viral kannada actor died due to cancer kgf actor
हरीश राय - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हरीश राय अब हमारे बीच नहीं रहे। ‘ओम’ और ‘केजीएफ’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाले इस कलाकार ने गुरुवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद अंतिम सांस ली। बेंगलुरु के किडवाई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी में उनका इलाज चल रहा था, जहां से उनकी आखिरी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Trending Videos


इंस्टाग्राम पर साझा किया था वीडियो
कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया गया था, जिसमें वो अस्पताल के बिस्तर पर बेहद कमजोर नजर आ रहे थे। इस वीडियो को एक्टर हरीश राय के नाम वाले अकांउट से शेयर किा गया था। वीडियो में उनकी आंखों में दर्द साफ झलक रहा है। फैंस को यह नहीं पता था कि यही उनका आखिरी वीडियो भी साबित होगा। वीडियो में वो इलाज के दौरान झेले जा रहे मुश्किल पलों के बावजूद मुस्कुराने की कोशिश करते दिखे- मानो अपने दर्शकों को साहस सिखा रहे हों। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा था- आप सभी की दुआएं और प्रार्थनाएं चाहिए। वो अपने आखिरी समय में काफी कमजोर हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Harish Roy (@actorharishroy)



हरीश राय पिछले कुछ वर्षों से थायरॉइड कैंसर से जूझ रहे थे, जो धीरे-धीरे उनके पेट तक फैल गया था। बढ़ते इलाज के खर्च ने उन्हें आर्थिक रूप से तोड़ दिया था। कुछ समय पहले उन्होंने खुलेआम अपने इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। उस दौरान उन्होंने बताया था कि एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख है और हर साइकिल में तीन इंजेक्शन की जरूरत होती है। लगभग 63 दिनों की एक साइकिल का खर्च 10.5 लाख तक पहुंच जाता था। डॉक्टरों ने कुल सात साइकिल का कोर्स सुझाया था, जिसका अनुमानित खर्च करीब 70 लाख बताया गया था।

उनकी इस अपील के बाद फिल्म इंडस्ट्री और आम लोगों ने आगे बढ़कर मदद की। कन्नड़ स्टार ध्रुवा सरजा समेत कई कलाकारों ने आर्थिक सहयोग दिया और सोशल मीडिया पर हरीश के जल्द ठीक होने की कामना की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने किया याद
उनकी मौत के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रद्धांजलि दी और गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'कन्नड़ सिनेमा के प्रसिद्ध विलेन अभिनेता हरीश राय का निधन अत्यंत दुखद घटना है। ‘ओम’, ‘हेलो यमा’, ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया था। कैंसर से पीड़ित हरीश राय के जाने से हमारी फिल्म इंडस्ट्री एक बेहतरीन कलाकार खो चुकी है।' उन्होंने आगे लिखा- 'मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार व प्रियजनों को इस गहरे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।'
 

कई फिल्मों में किया काम
करीब दो दशक लंबे करियर में हरीश ने न सिर्फ कन्नड़ बल्कि तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। उनकी फिल्में ‘समारा’, ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘जोडीहक्की’, और ‘संजू वेड्स गीता’ आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। लेकिन ‘केजीएफ’ सीरीज में उनका किरदार ही था जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। पर्दे पर चाहे खलनायक हो या गंभीर किरदार, हरीश अपनी आंखों के भावों से हर सीन को जीवंत बना देते थे।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Harish Roy (@actorharishroy)



 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by rakshak sena (@rakshak_bullet)




यह खबर भी पढ़ें: Harish Rai: नहीं रहे रॉकी भाई के चाचा, 'KGF' फेम एक्टर हरीश राय का निधन; अंतिम समय की हालत देख हो जाएंगे हैरान

करीबी लोग बताते हैं कि शूटिंग से लौटने के बाद भी वो हमेशा साधारण जीवन जीते थे। लोकप्रियता की ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद उनमें कभी अहंकार नहीं आया। वो अक्सर कहते थे- 'एक कलाकार की असली पहचान उसकी विनम्रता होती है, न कि शोहरत।' उनके निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई। ‘केजीएफ’ के फैंस से लेकर इंडस्ट्री के साथियों ने उनके योगदान को याद किया। कई यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ही श्रद्धांजलि दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed