सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   anunay sood death reason brinda sharma breakup love story travel influencers relationship life death

Anunay Sood: हसीन वादियों में सगाई, तीन साल बाद ब्रेकअप; जानें कौन हैं अनुनय की एक्स गर्लफ्रेंड ब्रिंदा शर्मा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 06 Nov 2025 12:48 PM IST
सार

Anunay Sood Ex Girlfriend Brinda Sharma: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद की 32 साल में मौत हो गई। उनके निधन का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। इसी बीच उनकी लवस्टोरी और फिर ब्रेकअप की कहानी भी चर्चा में आ गई है।

विज्ञापन
anunay sood death reason brinda sharma breakup love story travel influencers relationship life death
अनुनय सूद और ब्रिंदा शर्मा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महज 32 साल की उम्र में ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद के निधन ने सभी को हैरान कर दिया है। दुबई में रहने वाले अनुनय अपने शानदार ट्रैवल वीडियोज और सिनेमैटिक फोटोग्राफी के लिए जाने जाते थे। इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे और लगातार तीन साल (2022-2024) तक वो फॉर्ब्स इंडिया टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल रहे। उनकी अचानक हुई मौत के बाद अब उनके निजी जीवन और उनकी पूर्व मंगेतर ब्रिंदा शर्मा के साथ रिश्ते की कहानी फिर चर्चा में है।
Trending Videos


कैसे शुरू हुई थी अनुनय और ब्रिंदा की प्रेमकहानी?
करीब 2018-19 में ऊंचे पहाड़ों की वादियों में शुरू हुआ यह रिश्ता सोशल मीडिया की एक खूबसूरत कहानी बन गया था। उस समय अनुनय पहले से ही एक सफल ट्रैवल ब्लॉगर थे, जबकि ब्रिंदा किसी दूसरे प्रोफेशन से जुड़ी हुई थीं। दोनों की मुलाकात पहाड़ों के लिए दोनों के साझा प्यार के चलते हुई। ट्रेवलिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे से मिले। धीरे-धीरे अनुनय ने ब्रिंदा को कंटेंट क्रिएशन की दुनिया से जोड़ा और साथ मिलकर उन्होंने दुनिया भर के खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद किया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनकी जुगलबंदी फैंस को बेहद पसंद आई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ANUNAY SOOD | India 🇮🇳 (@anunaysood)




दोनों की रोमांटिक सगाई 
साथ सफर करते-करते दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और फरवरी 2022 में अनुनय ने एक वीडियो शेयर कर अपनी सगाई की घोषणा की। बताया जाता है कि यह सगाई एक साल पहले ही पहाड़ों के बीच हुई थी। बर्फ से ढकी चोटियों के बीच घुटनों के बल बैठकर अनुनय ने ब्रिंदा को प्रपोज किया था- वही पहाड़, जिन्होंने उन्हें पहली बार करीब लाया था।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Brinda Sharma | Travel (@brindasharma)




यह खबर भी पढ़ें: अक्षय कुमार के पास फोटो खिंचाने आया दिव्यांग, सिक्योरिटी ने तुरंत किया दूर; लोग जमकर कर रहे अभिनेता को ट्रोल

तीन साल बाद क्यों टूटा रिश्ता?
तीन साल बाद, यह रिश्ता अचानक खत्म हो गया। फैंस ने सबसे पहले नोटिस किया कि दोनों ने साथ में कंटेंट बनाना बंद कर दिया था और एक-दूसरे के जन्मदिन पोस्ट भी गायब थे। जून 2024 में अनुनय ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक 'सवाल और जवाब' वीडियो के दौरान पहली बार अपने ब्रेकअप की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि 'हर रिश्ता बाहर से परफेक्ट नहीं होता, कैमरे के पीछे भी बहुत कुछ चलता है।' अनुनय ने साफ कहा था कि दोनों के बीच कुछ मतभेद थे जिन्हें सुलझाना आसान नहीं था, और अलग होना दोनों के लिए बेहतर था।

उन्होंने यह भी कहा था कि 'जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है। अतीत में फंसे रहने से कुछ हासिल नहीं होता।' उस समय वो अपने दोस्तों के साथ मनाली की यात्रा पर जा रहे थे और कार में बैठे-बैठे यह वीडियो रिकॉर्ड किया था।

अनुनय का आखिरी सफर
अनुनय अपनी आखिरी सांस तक एक सफर बने रहे। उनके आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में वो लास वेगास में नजर आ रहे थे- मुस्कुराते हुए, जैसे हमेशा दिखते थे। परिवार ने उनकी मौत का कारण साझा नहीं किया है और निजता की अपील की है। अनुनय सूद की कहानी सिर्फ एक इन्फ्लुएंसर की नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स की है जिसने कैमरे के जरिए दुनिया को देखने का नया नजरिया दिया। उनका सफर थम गया, लेकिन उनके बनाए वीडियो और तस्वीरें आज भी लाखों लोगों को दुनिया देखने की प्रेरणा दे रही हैं।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ANUNAY SOOD | India 🇮🇳 (@anunaysood)


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed