{"_id":"68eacfb3e964074f5707c7c3","slug":"hollywood-actress-diane-keaton-star-of-annie-hall-and-the-godfather-passes-away-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Diane Keaton Death: हॉलीवुड अभिनेत्री डाएन कीटन का निधन, ‘एनी हॉल’ और ‘गॉडफादर’ जैसी फिल्मों की रही थीं स्टार","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Diane Keaton Death: हॉलीवुड अभिनेत्री डाएन कीटन का निधन, ‘एनी हॉल’ और ‘गॉडफादर’ जैसी फिल्मों की रही थीं स्टार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शिवम गर्ग
Updated Sun, 12 Oct 2025 03:14 AM IST
विज्ञापन
सार
Diane Keaton Dies: ऑस्कर विजेता अभिनेत्री डाएन कीटन का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने एनी हॉल, द गॉडफादर और फादर ऑफ द ब्राइड जैसी फिल्मों में अपनी यादगार भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

डाएन कीटन
- फोटो : इंस्टाग्राम @diane_keaton
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड की मशहूर और ऑस्कर विजेता अभिनेत्री डाएन कीटन का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कीटन को उनकी फिल्मों ‘एनी हॉल’, ‘द गॉडफादर’ और ‘फादर ऑफ द ब्राइड’ के लिए जाना जाता है। उनके अनोखे अंदाज, जीवंत व्यक्तित्व और अभिनय की गहराई ने उन्हें अपनी पीढ़ी की सबसे अलग अभिनेत्रियों में से एक बना दिया।
कीटन का निधन हॉलीवुड और दुनिया भर के फिल्म प्रेमियों के लिए एक बड़ा सदमा है। उनके अभिनव और यादगार अभिनय ने फिल्मों को समय के पार स्थायी और प्रतिष्ठित बनाया।
कीटन का जीवन और करियर
डाएन कीटन का जन्म जनवरी 1946 में लॉस एंजेलिस में हुआ था। उनका असली नाम डाएन हॉल था। परिवार फिल्म उद्योग से जुड़ा नहीं था, लेकिन कीटन का झुकाव थिएटर और गायन की ओर था। उन्होंने न्यूयॉर्क में सैनफोर्ड मेइस्नर से अभिनय की शिक्षा ली, जिन्होंने उन्हें मानव व्यवहार की जटिलताओं को सुरक्षित रूप से समझने की स्वतंत्रता दी।
ये भी पढ़ें:- फिर से ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पकड़ी रफ्तार, 400 करोड़ के करीब ऋषभ शेट्टी की फिल्म; जानें कलेक्शन
कीटन ने ब्रॉडवे पर ‘हैर’ और 1968 में ‘प्ले इट अगेन, सैम’ में अभिनय किया, जिसके लिए उन्हें टोनी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। 1970 में उनकी फिल्म ‘लवर्स एंड अदर स्ट्रेंजर्स’ से शुरुआत हुई, लेकिन फ्रांसिस फोर्ड कॉपोला की फिल्म ‘द गॉडफादर’ में उनका बड़ा ब्रेकआउट आया, जो अब तक की सबसे प्रिय फिल्मों में से एक मानी जाती है।
सिनेमाई योगदान
कीटन ने 1970 के दशक में वुडी ऐलन की कई फिल्मों में अभिनय किया, जैसे ‘स्लीपर’, ‘लव एंड डेथ’, ‘इंटीरियर्स’, ‘मैनहट्टन’, ‘मैनहट्टन मर्डर मिस्ट्री’ और ‘प्ले इट अगेन, सैम’। लेकिन सबसे यादगार भूमिका उनकी एनी हॉल की थी, जिसमें उनका विचित्र और आत्म-मोहित अंदाज दर्शकों को हमेशा याद रहेगा। कीटन ने अपने करियर में चार बार ऑस्कर के लिए नामांकन प्राप्त किया, जिसमें ‘एनी हॉल’ के लिए उन्होंने पहला ऑस्कर जीता।

Trending Videos
कीटन का निधन हॉलीवुड और दुनिया भर के फिल्म प्रेमियों के लिए एक बड़ा सदमा है। उनके अभिनव और यादगार अभिनय ने फिल्मों को समय के पार स्थायी और प्रतिष्ठित बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
कीटन का जीवन और करियर
डाएन कीटन का जन्म जनवरी 1946 में लॉस एंजेलिस में हुआ था। उनका असली नाम डाएन हॉल था। परिवार फिल्म उद्योग से जुड़ा नहीं था, लेकिन कीटन का झुकाव थिएटर और गायन की ओर था। उन्होंने न्यूयॉर्क में सैनफोर्ड मेइस्नर से अभिनय की शिक्षा ली, जिन्होंने उन्हें मानव व्यवहार की जटिलताओं को सुरक्षित रूप से समझने की स्वतंत्रता दी।
ये भी पढ़ें:- फिर से ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पकड़ी रफ्तार, 400 करोड़ के करीब ऋषभ शेट्टी की फिल्म; जानें कलेक्शन
कीटन ने ब्रॉडवे पर ‘हैर’ और 1968 में ‘प्ले इट अगेन, सैम’ में अभिनय किया, जिसके लिए उन्हें टोनी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। 1970 में उनकी फिल्म ‘लवर्स एंड अदर स्ट्रेंजर्स’ से शुरुआत हुई, लेकिन फ्रांसिस फोर्ड कॉपोला की फिल्म ‘द गॉडफादर’ में उनका बड़ा ब्रेकआउट आया, जो अब तक की सबसे प्रिय फिल्मों में से एक मानी जाती है।
सिनेमाई योगदान
कीटन ने 1970 के दशक में वुडी ऐलन की कई फिल्मों में अभिनय किया, जैसे ‘स्लीपर’, ‘लव एंड डेथ’, ‘इंटीरियर्स’, ‘मैनहट्टन’, ‘मैनहट्टन मर्डर मिस्ट्री’ और ‘प्ले इट अगेन, सैम’। लेकिन सबसे यादगार भूमिका उनकी एनी हॉल की थी, जिसमें उनका विचित्र और आत्म-मोहित अंदाज दर्शकों को हमेशा याद रहेगा। कीटन ने अपने करियर में चार बार ऑस्कर के लिए नामांकन प्राप्त किया, जिसमें ‘एनी हॉल’ के लिए उन्होंने पहला ऑस्कर जीता।