सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Angelina Jolie will return to Paris after Maria for Alice Winocour first directorial Stitches

Angelina Jolie: 'मारिया' के बाद अब इस फिल्म के लिए पेरिस पहुंचेंगी एंजेलिना जोली, जानिए कब से शुरू होगी शूटिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Wed, 20 Nov 2024 06:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Angelina Jolie Upcoming Movie: फिल्म 'मारिया' के बाद एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए एजेलिना जोली पेरिस लौटने वाली हैं। वो एलिस विनोकॉर निर्देशित पहली अंग्रेजी भाषा की फिल्म 'स्टिचेस' में नजर आने वाली हैं। जानिए, कब से फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली है। 
 

Angelina Jolie will return to Paris after Maria for Alice Winocour first directorial Stitches
एंजेलीना जोली - फोटो : इंस्टाग्राम @angelinajolie
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एंजेलीना जोली, एलिस विनोकॉर निर्देशित पहली अंग्रेजी भाषा की फिल्म में अभिनय करने के लिए पेरिस लौट आने वाली है। वह पाब्लो लारेन की 'मारिया' में मशहूर ओपेरा गायिका मारिया कैलास की भूमिका निभाने के बाद अब एक बार फिर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली हैं। 'स्टिचेस' नामक यह फिल्म हाई फैशन की दुनिया में सेट है, जो पेरिस में घटित होती है। जोली फिल्म में एक फिल्म निर्माता के रूप में अभिनय करती नजर आएंगी,  जो तीन महिलाओं में से एक हैं, जिनकी जिंदगी फैशन वीक के दौरान एक दूसरे से टकराती है। 

loader
Trending Videos


अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। चार्ल्स गिलिबर्ट के पेरिस स्थित बैनर सीजी सिनेमा झांग शिन और क्लोजर मीडिया के विलियम हॉरबर्ग के साथ मिलकर इसका निर्माण कर रहा है। पाथे फिल्म्स फ्रांस में इस फिल्म का वितरण करेगी। यह फिल्म विनोकॉर की पिछली फिल्म प्रॉक्सिमा की तरह ही फ्रेंच और अंग्रेजी दोनों में शूट की जाएगी। इस फिल्म में ईवा ग्रीन ने एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाई थी। ग्रीन को इस भूमिका के लिए सीजर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। फिल्म ने टोरंटो में प्लेटफॉर्म पुरस्कार जीता। इसके अलावा साथ ही सैन सेबेस्टियन में जूरी पुरस्कार भी जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन

Live Maharashtra Election 2024: सलमान ने कड़ी सुरक्षा के बीच किया मतदान, परिवार संग वोट डालने पहुंचे शाहरुख
कैलास की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों की दौड़ में हैं जोली
जोली आखिरी बार पेरिस में 'मारिया' के शूटिंग के लिए आई थीं, जो 1970 के दशक में अपने अंतिम दिनों के दौरान मशहूर ग्रीक ओपेरा गायिका की कहानी को फिर से पेश करती है। वेनिस फिल्म फेस्टिवल में फ़िल्म का विश्व प्रीमियर हुआ और आठ मिनट तक खड़े होकर लोगों ने फिल्म के लिए तालियां बजाई थीं। कैलास के रूप में उनकी भूमिका ने जोली को 15 वर्षों में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में शामिल कर दिया है। उन्हें आखिरी बार 2009 में क्लिंट ईस्टवुड की 'द चेंजलिंग' में उनके काम के लिए नामांकित किया गया था। इसके अलावा 2000 में 'गर्ल, इंटरप्टेड' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर मिला था। 
Aryan Khan: किंग खान की कौन सी फिल्म है बेटे आर्यन की फेवरेट? किया खुलासा, डेब्यू सीरीज पर कही ये बात
चार्ल्स गिलिबर्ट के आगामी प्रोजेक्ट्स
चार्ल्स गिलिबर्ट  की अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स की वर्तमान सूची में जिम जार्मुश की बहुप्रतीक्षित अगली फिल्म फादर मदर सिस्टर ब्रदर शामिल है, जिसमें कैट ब्लैंचेट और एडम ड्राइवर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा क्रिस्टन स्टीवर्ट की पहली निर्देशित फिल्म, 'द क्रोनोलॉजी ऑफ वॉटर' भी जल्द ही अपेक्षित है, जो लेखिका लिडिया युकनविच के साल 2011 के किताब पर आधारित है। 
Abhishek Bachchan: पिता से खुद को बेहतर ड्राइवर मानते हैं अभिषेक, अमिताभ की इस दिलचस्प आदत का भी किया जिक्र

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed