George Clooney: जर्नलिस्ट बनने का सोचा फिर बने एक्टर, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से क्या है नाता?
George Clooney Birthday: हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी आज अपना जन्मदिन (6 मई 1961) मना रहे हैं। जॉर्ज क्लूनी ने लगभग 45 साल के अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में अभिनय किया, साथ ही कुछ चर्चित फिल्में निर्देशित भी की हैं। जानिए, इस नामी हॉलीवुड एक्टर के करियर से जुड़ी खास बातें।


विस्तार
जॉर्ज क्लूनी का जन्म अमेरिका के लेक्सिंगटन, केंटकी में हुआ। मां नीना ब्रूस अपने समय की ब्यूटी क्वीन रहीं, वहीं पिता निक क्लूनी नामी टेलीविजन होस्ट और जर्नलिस्ट थे। बड़े होकर जॉर्ज क्लूनी भी पिता की तरह ही जर्नलिस्ट बनना चाहते थे, उन्होंने जर्नलिज्म की पढ़ाई भी की। आगे चलकर जर्नलिस्ट बनने का इरादा छोड़ दिया, जॉर्ज को लगता था कि पिता से उनकी तुलना की जाएगी। इसके बाद जॉज क्लूनी ने एक्टर बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए। जानिए, जॉर्ज क्लूनी के करियर जर्नी और कुछ खास बातें।
टीवी से शुरू किया करियर
साल 1978 में जॉर्ज क्लूनी ने एक मिनी टेलीविजन सीरीज ‘सेंटेनियल’ में एक्सट्रा आर्टिस्ट का रोल करके एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह कई टीवी सीरियल में नजर आए। साल 1994 में ‘ईआर’ नाम का एक मेडिकल ड्रामा सीरियल टीवी पर रिलीज हुआ, इसमें डॉ. रॉस का कैरेक्टर जॉर्ज क्लूनी ने निभाया, इस किरदार ने उन्हें चर्चित एक्टर बना दिया। कई सालों तक वह इस शो में नजर आए। इसी शो के दौरान फिल्मों में भी नजर आने लगे। जॉर्ज क्लूनी की पहली हाॅलीवुड फिल्म ‘डस्क टिल डॉन’ थी। 1999 में टीवी शो ‘ईआर’ जॉर्ज क्लूनी ने छोड़ दिया और पूरी तरह से हॉलीवुड फिल्मों पर फोकस करने लगे।

इन फिल्मों में खूब सराहे गए
जॉर्ज क्लूनी ने कई हिट हॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘डस्क टिल डॉन (1996)’, ‘कन्फेशंस ऑफ ए डेंजरस माइंड (2002)’, ‘थ्री किंग्स (1999)’, ‘अप इन द एयर (2009)’, ‘गुड नाइट, एंड गुड लक (2005)’, ‘सीरियाना (2005)’ शामिल है। सबसे ज्यादा चर्चा जॉज क्लूनी की फिल्म ‘ओशियंस इलेवन’ (2001) को मिली, यह फिल्म तीन भागों में बनी। इस फिल्म को हॉलीवुड में जितना सराहा गया, भारतीय दर्शकों को भी यह फिल्म खूब पसंद आई। इसमें नामी हॉलीवुड एक्टर्स को एक साथ देखा गया था।
डायरेक्टर के तौर भी बनाई कई चर्चित फिल्में
एक्टर के तौर जब जॉर्ज क्लूनी ने अलग पहचान हॉलीवुड में बना ली तो डायरेक्शन में भी कदम रखा। कई फिल्मों का उन्होंने निर्देशन किया, इसमें कन्फेशंस ऑफ ए डेंजरस माइंड, गुड नाइट, एंड गुड लक, लेदरहेड्स, द आइड्स ऑफ मार्च, द मॉन्यूमेंट्स मेन, द मिडनाइट स्काई, द टेंडर बार, द बॉयज इन द बोट शामिल हैं। जॉर्ज क्लूनी को दो एकेडमी अवॉर्ड, एक बाफ्टा अवॉर्ड और तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने एक्टिंग करियर में मिल चुके हैं।

जॉर्ज क्लूनी से जुड़ी खास बातें
- कम ही लोग जानते हैं कि जॉर्ज क्लूनी का रिश्ता अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से भी जुड़ता है। दरअसल, अब्राहम लिंकन की मां और जॉर्ज क्लूनी की पर-परनानी (Fourth Generation Great-Grandmother) रिश्ते में सौतेली बहन थीं।
- जॉर्ज क्लूनी ने अपने 14 दोस्तों को 1 मिलियन डॉलर दिए थे। एक्टर का कहना था कि दोस्तों ने स्ट्रगल के दिनों में उनकी बहुत मदद की। यही कारण है कि वह अपने दोस्तों के लिए भी कुछ करना चाहते थे।
- जॉर्ज क्लूनी एक एक्टिविस्ट भी हैं, सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते हैं, यह सीख उन्हें अपने जर्नलिस्ट पिता से मिली थी।
- जॉज क्लूनी ने दो शादी की, एक्टर ने पहली शादी टालिया बालसम से 1989 में थी, इनका तलाक साल 1993 में हुआ। साल 2014 में जॉर्ज क्लूनी ने अमल अलामुद्दीन से दूसरी शादी की, अमल एक मानवाधिकार एक्टिविस्ट, वकील हैं। जॉर्ज क्लूनी और अमल के एक बेटा और एक बेटी हैं।