सब्सक्राइब करें

Mission Impossible The Final Reckoning: बस 10 दिन और, साइमन पेग ने गिनाई आखिरी कड़ी की हैरतअंगेज खूबियां

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पूनम कंडारी Updated Thu, 08 May 2025 12:08 AM IST
सार

10 दिन बाद हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की आखिरी कड़ी दर्शकों का मनाेरंजन करती नजर आएगी। इस फिल्म में टॉक क्रूज के अलावा अभिनेता साइमन पेग भी हैं। इस फिल्म की कुछ खास खूबियां हाल ही में साइमन पेग ने साझा की हैं।

विज्ञापन
Tom Cruise And Simon Pegg Film Mission Impossible The Final Reckoning Just 10 More Days left
1 of 5
फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ में साइमन पेग - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
loader
हॉलीवुड फिल्मों की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की आखिरी कड़ी की रिलीज में अब सब 10 दिन ही बचे हैं। फिल्म के हीरो टॉम क्रूज के असली स्टंट्स के लिए महीनों से चर्चा में बनी हुई इस कड़ी की आखिरी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइन रेकनिंग’ में ही वह सबसे बड़ा राज खुलने वाला है जिसके पीछे एथन हंट ने अपने जीवन के करीब बीस साल लगा दिए हैं। और, इस पूरे सफर में अभिनेता टॉम क्रूज का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं अभिनेता साइमन पेग। 
Trending Videos
Tom Cruise And Simon Pegg Film Mission Impossible The Final Reckoning Just 10 More Days left
2 of 5
फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की शूटिंग में साइमन पेग - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सायमन पेग, टॉम क्रूज और क्रिस्टोफर मैक्वेरी की तिकड़ी का अगला कमाल देखने के लिए ‘मिशन इंपॉसिबल’ फ्रेंचाइजी के प्रशंसक सांसें थामकर बैठे हैं। फिल्म चूंकि आईमैक्स फॉर्मेट में भी बनी है लिहाजा गर्मियों की इस बार की छुट्टियों में आईमैक्स थियेटर संचालकों को भी उम्मीद है कि इस फिल्म से उनको बढ़िया कारोबार मिलने वाला है। साइमन पेग बताते हैं कि ये फ्रेंचाइजी एक साझा सोच और शुरू से जिम्मेदारियों की बात करती रही है। कामयाबी के लिए टीम भावना को भी ये फ्रेंचाइजी मजबूत करती है। 
विज्ञापन
Tom Cruise And Simon Pegg Film Mission Impossible The Final Reckoning Just 10 More Days left
3 of 5
फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ में साइमन पेग - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सामयन कहते हैं, “टॉम और मैक्यू हमेशा इस बात को लेकर स्पष्ट रहे हैं कि इस फिल्म फ्रेंचाइजी की कहानी को हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। हर बार एजेंट एथन हंट के लिए चुनौतियां बड़ी होती जाती हैं और हर बार ये कहानी भावनात्मक रूप से और गहरी होती जाती है। यही हमेशा हमारा एकमात्र मंत्र रहा है कि हमें खुद को पीछे छोड़ना है। और हमने सच में ऐसा कर दिखाया है।” 
Tom Cruise And Simon Pegg Film Mission Impossible The Final Reckoning Just 10 More Days left
4 of 5
हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ का शूटिंग सीन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
पूरी दुनिया में घूम घूमकर ‘मिशन इंपॉसिबल’ फ्रेंचाइजी की शूटिंग हुई है और इसे याद करते हुए सायमन पेग अब भी उत्साह से भर जाते हैं। वह बताते हैं, “इस फिल्म फ्रेंचाइजी के साथ में पूरी दुनिया घूम चुका हूं। यकीन नहीं होता कि 18 साल हो गए। लेकिन यह फिल्म अब तक की सबसे बेहतरीन है। मैं चाहता हूं कि दर्शक इस फिल्म में वह प्यार महसूस करें जो हमने इसमें डाला है। हमने सचमुच अपना खून, पसीना और आंसू इसमें बहाए हैं। यह फिल्म गहरे समर्पण, प्रेम और सिनेमा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ बनाई गई है।" 
विज्ञापन
Tom Cruise And Simon Pegg Film Mission Impossible The Final Reckoning Just 10 More Days left
5 of 5
हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ का शूटिंग सीन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइन रेकनिंग’ एक्शन फिल्मों के लिए भी एक बहुत बड़ी लकीर बनने जा रही है। फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े लोग बताते हैं कि टॉम क्रूज ने इस बार की कड़ी में ऐसे हैरतअंगेज कारनामे किए हैं कि सिनेमाघरों में इन्हें देखने वालों की भी सांसें अटक जाएगी। गौरतलब है कि इस फ्रैंचाइजी के लिए टॉम ने कभी पहाड़ों से लटकते हुए, कभी गगनचुंबी इमारतों पर चढ़ते हुए और कभी आसमान से छलांग लगाते हुए खुद को लगातार चुनौती दी है। भारत में ये फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होने जा रही है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed