गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी ने शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ पर उठाए सवाल, मेकर्स को धमकी देने पर कही ये बात
Hussain Ustara Family On O Romeo Row: विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। अब गैंगस्टर हुसैन उस्तरा के परिवार ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। जानिए मेकर्स को धमकी और कानूनी कार्रवाई को लेकर गैंगस्टर की बेटी ने क्या कुछ बताया…
विस्तार
शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ टीजर सामने आने के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। टीजर सामने आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म मुंबई के गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तरा के जीवन पर आधारित है। इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया क्योंकि गैंगस्टर के परिवार का कहना है कि मेकर्स ने फिल्म बनाने से पहले उनसे अनुमति नहीं ली। हुसैन शेख के परिवार की ओर से मेकर्स को धमकी देने की खबरों पर अब हुसैन शेख उर्फ उस्तरा की बेटी ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि परिवार मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।
मेकर्स को धमकी देने की बात गलत
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में हुसैन शेख उर्फ उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को धमकी देने की बात से इनकार किया। सनोबर ने आगे कहा कि फिल्म निर्माताओं ने हमारे बाबा के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने के लिए हमसे कभी अनुमति नहीं ली। हम कभी सार्वजनिक जीवन में नहीं रहे हैं और न ही हम यह सब पैसे या प्रसिद्धि के लिए कर रहे हैं। जब से उन पर आधारित फिल्म की खबर फैली है, हमारे परिवार को परेशान किया जा रहा है। लोग हमें मैसेज और वीडियो भेज रहे हैं और हमसे सवाल कर रहे हैं।
फिल्म में तथ्यों को गलत तरह से दिखा रहे मेकर्स
अपने पिता का बचाव करते हुए सनोबर शेख ने कहा कि फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में उस्तरा और सपना दीदी की कहानी को दिखाया गया है। जिनके किरदार शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी ने निभाए हैं। इस पर उस्तरा की बेटी ने कहा कि वह मेरे बाबा के लिए बहन जैसी थीं, लेकिन फिल्म में एक रोमांटिक एंगल दिखा रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। हम फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग की मांग कर रहे हैं, ताकि हम समझ सकें कि यह किस बारे में है। अगर वे मेरे पिता की कहानी ले रहे हैं, तो उन्हें इसे सच रखना चाहिए। हम अंत तक केस लड़ने के लिए तैयार हैं।
टीजर आने से पहले ही हमें परेशान किया जा रहा है
इस दौरान जब सनोबर शेख को बताया गया कि र्वजनिक डोमेन में मौजूद कहानियों पर फिल्म निर्माताओं को रचनात्मक स्वतंत्रता प्राप्त है। इस पर उन्होंने कहा कि परिवार का जीवन इससे बहुत प्रभावित हुआ है और हम इस मामले को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले ऐसी खबरें थीं कि फिल्म उनके पिता पर आधारित है और अब मेकर्स इसे मना कर रहे हैं। टीजर जारी होने से पहले ही हमें परेशान किया जा रहा था। हमारी दुनिया फिल्म जगत से बहुत अलग है और हम इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते। हम एक परिवार के रूप में बहुत परेशान हैं।
हम अदालत में लड़ेंगे
हालांकि, इस दौरान सनोबर शेख ने कानूनी मामले के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि मामला विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि विशाल भारद्वाज एक प्रशंसित निर्देशक हैं और शाहिद कपूर भी एक अच्छे अभिनेता हैं। हमें किसी से कोई समस्या नहीं है। हम फिल्म रिलीज होने से पहले देखना चाहते हैं ताकि हम इसे मंजूरी दे सकें। हम यह भी चाहते हैं कि मेकर्स यह स्वीकार करें कि हमारे परिवार ने उन्हें कोई धमकी नहीं दी है। बाकी हम इस मामले को अदालत में लड़ेंगे।
13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और फरीदा जलाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। हाल ही में टीजर के बाद फिल्म का एक रोमांटिक गाना भी रिलीज किया गया है।