{"_id":"696e1e117c6abccf4d096e04","slug":"rashmika-mandanna-asked-if-she-is-marrying-vijay-deverakonda-on-february-26-she-responded-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rashmika Mandanna: क्या फरवरी 2026 में होगी रश्मिका मंदाना की शादी? अभिनेत्री ने दिया ये जवाब","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Rashmika Mandanna: क्या फरवरी 2026 में होगी रश्मिका मंदाना की शादी? अभिनेत्री ने दिया ये जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 19 Jan 2026 05:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Rashmika Mandanna On Marriage: हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों के बारे में बताया। उन्होंने अपनी शादी के बारे में भी बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?
विजय देवरकोंडा, रश्मिका मंदाना
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। पिछले साल अक्तूबर में खबरें आईं कि दोनों ने सगाई कर ली है। अब खबरें हैं कि यह कपल इसी साल फरवरी में राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाला है। इस बारे में जब रश्मिका मंदाना से पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं।
Trending Videos
शादी के सवाल पर रश्मिका ने क्या जवाब दिया?
हाल ही में रश्मिका मंदाना से बातचीत में प्रेमा ने अभिनेत्री से उनकी शादी के बारे में पूछा। उन्होंने शादी की तारीख और जगह को लेकर भी सवाल पूछे। इस पर रश्मिका मंदाना ने जवाब दिया 'चार वर्षों से मेरी शादी की अफवाहें उड़ रही हैं। लोग हर बार एक ही सवाल पूछते हैं। लोग एक ही चीज का इंतजार कर रहे हैं। जब इसके बारे में बात करने का समय आएगा, तो मैं इसके बारे में बात करूंगी।' उन्होंने होस्ट से कहा कि वह इस बारे में ऑफ द रिकॉर्ड बात करने को तैयार हैं लेकिन कैमरे पर नहीं।
हाल ही में रश्मिका मंदाना से बातचीत में प्रेमा ने अभिनेत्री से उनकी शादी के बारे में पूछा। उन्होंने शादी की तारीख और जगह को लेकर भी सवाल पूछे। इस पर रश्मिका मंदाना ने जवाब दिया 'चार वर्षों से मेरी शादी की अफवाहें उड़ रही हैं। लोग हर बार एक ही सवाल पूछते हैं। लोग एक ही चीज का इंतजार कर रहे हैं। जब इसके बारे में बात करने का समय आएगा, तो मैं इसके बारे में बात करूंगी।' उन्होंने होस्ट से कहा कि वह इस बारे में ऑफ द रिकॉर्ड बात करने को तैयार हैं लेकिन कैमरे पर नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजय देवरकोंडा, रश्मिका मंदाना
- फोटो : यूट्यूब
रिंग पहने नजर आया कपल
जब इस तरह की खबरें आईं कि रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने अक्तूबर 2025 में सगाई कर ली थी, तो दोनों रिंग पहने नजर आए। हालांकि दोनों ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। नवंबर 2025 में, विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' की सक्सेस पार्टी में उनका हाथ चूमा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल अपने दोस्तों के साथ नए साल की छुट्टियों पर भी साथ गया था।
जब इस तरह की खबरें आईं कि रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने अक्तूबर 2025 में सगाई कर ली थी, तो दोनों रिंग पहने नजर आए। हालांकि दोनों ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। नवंबर 2025 में, विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' की सक्सेस पार्टी में उनका हाथ चूमा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल अपने दोस्तों के साथ नए साल की छुट्टियों पर भी साथ गया था।
कृति सेनन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिए पोज, कबीर बहिया से नूपुर ने पूछ लिया ये सवाल
रश्मिका और विजय का वर्कफ्रंट
रश्मिका और विजय ने 2018 की हिट फिल्म 'गीता गोविंदम' और 2019 की फिल्म 'डियर कॉमरेड' में साथ काम किया था। रश्मिका जल्द ही फिल्म 'कॉकटेल 2' और 'मैसा' में नजर आएंगी। विजय पिछले साल फिल्म 'किंगडम' में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म 'राउडी जनार्दन' का हिस्सा होंगे।
रश्मिका और विजय ने 2018 की हिट फिल्म 'गीता गोविंदम' और 2019 की फिल्म 'डियर कॉमरेड' में साथ काम किया था। रश्मिका जल्द ही फिल्म 'कॉकटेल 2' और 'मैसा' में नजर आएंगी। विजय पिछले साल फिल्म 'किंगडम' में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म 'राउडी जनार्दन' का हिस्सा होंगे।