सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Divya Ganesan Become Winner OF Bigg Boss Tamil 9

दिव्या गणेशन बनीं बिग बॉस 9 तमिल वर्जन की विनर, जानिए इनाम में जीती कितनी राशि?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sun, 18 Jan 2026 10:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Divya Ganesh Winner OF Bigg Boss Tamil 9: रविवार को बिग बॉस 9 तमिल वर्जन के विनर की घोषणा की गई। विनर की ट्रॉफी दिव्या गणेशन ने अपने नाम की है। 

Divya Ganesan Become Winner OF Bigg Boss Tamil 9
दिव्या गणेशन - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिव्या गणेशन रविवार को बिग बॉस 9 तमिल वर्जन की विनर बनीं। कई प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए वह इस शो की विनर बन चुकी हैं। फैंस तो पहले ही मान चुके थे कि वही शो की विनर बनेंगी। रियलिटी शो के होस्ट विजय सेतुपति ने टीवी एक्ट्रेस दिव्या गणेशन को ट्रॉफी अपने हाथों से दी।

Trending Videos

दिव्या ने इनाम में जीती 50 लाख की राशि
बिग बॉस 9 तमिल वर्जन ग्रैंड फिनाले में दिव्या गणेश ने तीन प्रतियोगियों को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। तीन प्रतियाेगियों में सबरी, अरोरा और विक्रम शामिल थे। दिव्या को शो जीतने पर 50 लाख रुपये का नकद इनाम की राशि मिली है।  

विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss Kannada 12: गिल्ली नाटा बने बिग बॉस कन्नड़ के विनर, जानें इनाम में क्या-क्या मिला? 

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में हुई थीं शामिल 
दिव्या ने रियलिटी शो बिग बॉस 9 तमिल वर्जन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। उनके लिए इस शो का सफर काफी मुश्किल रहा। शुरुआती दिनों में वह बिग बॉस हाउस में कई झगड़ों में फंस गई। लेकिन आखिर में वही इस शो की विनर बनीं।

कौन है दिव्या गणेशन?
दिव्या गणेशन तमिल फिल्म और सीरियल की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। साल 2017 में उन्होंने 'केलाडी कनमणि' सीरियल से तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘विन्नैथांडी वरुवाया’, ‘लक्ष्मी वंधुचु’ जैसे कुछ सीरियल में काम किया। साल 2022 में दिव्या ने एक फिल्म तमिल फिल्म ‘अदंगथे’ से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed