{"_id":"696df4e8fd7c59fba9007481","slug":"ten-tombs-demolished-with-bulldozer-who-built-at-maharaja-suheldev-medical-college-in-bahraich-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में गरजा बुलडोजर: मेडिकल कॉलेज में 10 मजारें की गईं ध्वस्त... पुलिस बल रहा मौजूद, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में गरजा बुलडोजर: मेडिकल कॉलेज में 10 मजारें की गईं ध्वस्त... पुलिस बल रहा मौजूद, जानें पूरा मामला
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 19 Jan 2026 02:40 PM IST
विज्ञापन
सार
बहराइच में मेडिकल कॉलेज में बुलडोजर चलाकर10 मजारें ध्वस्त करा दी गईं। इस मौके पर प्रशासनिक टीम के साथ पुलिस मौजूद बल रहा। आगे पढ़ें और जानें पूरा मामला...
बहराइच मेडिकल कॉलेज में 10 मजारें की गईं ध्वस्त
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज परिसर में बनी 10 छोटी मजारों पर सोमवार को बुलडोजर चला। जिला प्रशासन ने इन्हें ध्वस्त करा दिया। इनको 24 साल पहले तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट ने अवैध बताया था। इसके बाद इसका संचालन करने वाले लोगों ने कमिश्नर ने यहां अपील की थी। लेकिन, सात साल पहले 2019 में कमिश्नर ने भी तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट के आदेश को सही करार दिया था। इसके बाद अब ये कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित मेडिकल कालेज से लगी रसूल शाह बासवाडी का अस्ताना है। इसमें पहले सिर्फ दो मजारें थी, जो वक्फ बोर्ड में दर्ज हैं। इसकी देखरेख करने वाले लोगों ने करीब 10 अन्य छोटी मजारें बाद में स्थापित कर दीं। इन मजारों को सन 2002 में तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट ने अवैध बताया। इनके ध्वस्तीकरण के आदेश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद कमेटी ने जिलाधिकारी के यहां अपील की। 2004 में ये अपील भी खारिज हो गई। फिर संबंधित पक्ष ने मंडलायुक्त के यहां आदेश के खिलाफ अपील की। 2019 में वहां से भी कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद कमेटी ने प्रशासन से इसको स्वयं हटाने की बात कही। वर्ष 2023 में मेडिकल कालेज बनने के बाद ये मजार उसके परिसर में आ गई थीं।
नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद ने बताया कि 10 जनवरी 2026 को संबंधित पक्ष को अवैध मजारों को 17 जनवरी तक हटाने का नोटिस दिया गया था। लेकिन, मजारों को न हटाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में इन मजारों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सिर्फ दो मजारे ही वैध रूप से वक्फ बोर्ड में दर्ज थीं। उन्हें छोड़कर अन्य मजारों को हटा दिया गया है।
