{"_id":"696d2e28215cbfe03b0eeb19","slug":"two-bike-riders-killed-child-injured-in-accidents-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143018-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: हादसों में दो बाइक सवारों की मौत, बालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: हादसों में दो बाइक सवारों की मौत, बालक घायल
विज्ञापन
फखरपुर में सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।
- फोटो : फखरपुर में सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।
विज्ञापन
बहराइच/चित्तौरा। बेकाबू रफ्तार के कारण शनिवार रात अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे इनके परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की है।
सादियाबाद गांव निवासी अमितेश कुमार वाल्मीकि (22) अपने भतीजे रुद्र (12) के साथ शनिवार देर रात बाइक से बहराइच से घर लौट रहे थे। बहराइच–हुजूरपुर मार्ग पर कटी चौराहे के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमितेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि बालक रुद्र का इलाज जारी है।
वहीं, कुट्टी हेमरिया निवासी अंकुर (25) शनिवार रात बाइक से सामान लेने घर से निकले थे। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर हरियाली के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने टिकोरामोड़ पुलिस चौकी की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही अंकुर की मौत हो गई। चाचा रामबहादुर ने बताया कि अंकुर टिकोरामोड़ पर चाट पकौड़े बनाने का काम करते थे। दुकान पर कुछ सामान कम पड़ गया था। उसे खरीदने निकले थे, तभी हादसा हो गया।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिन वाहनों से बाइक सवारों को टक्कर लगी है, उनकी पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
कोहरे में टकराईं दो कार
फखरपुर। घने कोहरे के कारण रविवार सुबह लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसेंडी चीनी मिल के पास दो कारों में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों पर सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि मौके पर कोई चालक मौजूद नहीं मिला, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कार व ट्रक की टक्कर, बचा व्यवसायी का परिवार
धरसवा। घने कोहरे के बीच रविवार सुबह बहराइच से बलरामपुर जा रही कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार बहराइच के प्रतिष्ठित व्यवसायी आदर्श कुमार अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, किरण अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गए। कोतवाली देहात के सिटकना गांव के पास इनकी कार आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं, ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
सादियाबाद गांव निवासी अमितेश कुमार वाल्मीकि (22) अपने भतीजे रुद्र (12) के साथ शनिवार देर रात बाइक से बहराइच से घर लौट रहे थे। बहराइच–हुजूरपुर मार्ग पर कटी चौराहे के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमितेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि बालक रुद्र का इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, कुट्टी हेमरिया निवासी अंकुर (25) शनिवार रात बाइक से सामान लेने घर से निकले थे। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर हरियाली के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने टिकोरामोड़ पुलिस चौकी की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही अंकुर की मौत हो गई। चाचा रामबहादुर ने बताया कि अंकुर टिकोरामोड़ पर चाट पकौड़े बनाने का काम करते थे। दुकान पर कुछ सामान कम पड़ गया था। उसे खरीदने निकले थे, तभी हादसा हो गया।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिन वाहनों से बाइक सवारों को टक्कर लगी है, उनकी पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
कोहरे में टकराईं दो कार
फखरपुर। घने कोहरे के कारण रविवार सुबह लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसेंडी चीनी मिल के पास दो कारों में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों पर सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि मौके पर कोई चालक मौजूद नहीं मिला, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कार व ट्रक की टक्कर, बचा व्यवसायी का परिवार
धरसवा। घने कोहरे के बीच रविवार सुबह बहराइच से बलरामपुर जा रही कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार बहराइच के प्रतिष्ठित व्यवसायी आदर्श कुमार अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, किरण अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गए। कोतवाली देहात के सिटकना गांव के पास इनकी कार आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं, ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
