PM Modi Car Diplomacy: फिर दिखी पीएम मोदी की कार डिप्लोमेसी, अब UAE के राष्ट्रपति के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल
यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को भारत के आधिकारिक दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। खास बात यह रही कि दोनों साथ ही एक कार में रवाना हुए, जो भारत-यूएई के मजबूत और दोस्ताना रिश्तों की झलक दिखाती है।
विस्तार
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयन सोमवार को भारत के अपने आधिकारिक दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच स्वागत समारोह के दौरान दोस्ताना बातचीत भी हुई। इस दौरान एक खास पल भी देखने को मिला, जब एक बार फिर पीएम मोदी कार वाली डिप्लोमेसी की झलक देखने को मिली। पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद साथ ही एक ही कार में एयरपोर्ट से रवाना हुए, जिससे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और दोस्ताना संबंधों की झलक दिखी।
इस दौरे को भारत-यूएई के बीच व्यापार, निवेश और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। यह यात्रा भारत और यूएई के मजबूत और भरोसेमंद रिश्तों को और बढ़ावा देने के लिए की जा रही है।
क्यों खास है यूएई के राष्ट्रपति का यह दौरा
विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति नाहयान भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने पर चर्चा करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान होगा, जिन पर दोनों देशों की सोच काफी हद तक समान है। राष्ट्रपति बनने के बाद यह नाहयान की भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी, जबकि पिछले दस वर्षों में यह उनका पांचवां भारत दौरा है। यह यात्रा भारत और यूएई के बीच हाल के उच्चस्तरीय संपर्कों से बनी मजबूत गति को आगे बढ़ाएगी।
ये भी पढ़ें:- UAE President India Visit: भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति, PM मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
पीएम मोदी की कार वाली डिप्लोमेसी
बता दें कि रूस, जर्मनी के बाद यह तीसरी बार है जब पीएम मोदी की कार डिप्लोमेसी देखने को मिली है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर के बीच भी कुछ ऐसी ही खास तस्वीर सामने आई है। पीएम मोदी की इस तस्वीर को कार वाली डिप्लोमेसी माना जा रहा था। भारत और जर्मनी के द्विपक्षीय संबंधों के अलावा इस तस्वीर से मोदी-मर्ज के व्यक्तिगत रिश्ते की गर्मजोशी की झलक भी मिली। इस दौरान पीएम मोदी ने मर्ज को भारतीय संस्कृति के अलग-अलग पहलुओं से रूबरू कराया।
पुतिन के साथ भी दिखी थी पीएम मोदी की ये डिप्लोमेसी
इससे पहले 4 दिसंबर 2025 को भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में दिखाई दिए। पालम एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास तक की हाई-सिक्योरिटी ड्राइव में दोनों नेता एक साथ सफर कर रहे थे। दिलचस्प बात यह रही कि जिस कार में दोनों बैठे थे वह कोई भारी सुरक्षा वाली, अल्ट्रा-आर्मर्ड एसयूवी नहीं थी, बल्कि एक सामान्य सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर थी।
ये भी पढ़ें:- BJP President Election: भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नितिन नबीन का नामांकन पत्र जमा किया; कल होगा औपचारिक एलान
कई वैश्विक नेताओं के साथ भी पीएम मोदी की कार में तस्वीरें
इससे पहले 16 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जॉर्डन दौरे के दूसरे दिन क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने खुद कार चलाकर पीएम मोदी को अम्मान के जॉर्डन म्यूजियम तक पहुंचाया। इस पहल ने दोनों देशों के बीच गहरे और भरोसेमंद संबंधों को दर्शाया। केवल औपचारिक स्वागत या सुरक्षा का ही मामला नहीं, बल्कि यह इस बात का प्रतीक था कि भारत और जॉर्डन की दोस्ती व्यक्तिगत और गर्मजोशी भरे स्तर पर भी मजबूत है।