सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Gold Silver Price Delhi Gold Silver Price Aaj ke sone ka Bhav bullion market price today gold price today

Gold Silver Price: एमसीएक्स के बाद दिल्ली में भी चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार, सोना भी शिखर पर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 19 Jan 2026 06:13 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली में चांदी 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार और सोना 1.48 लाख के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। जानें सर्राफा बाजार में आई इस ऐतिहासिक तेजी के बारे में विस्तार से।

Gold Silver Price Delhi Gold Silver Price Aaj ke sone ka Bhav bullion market price today gold price today
सोने चांदी का भाव - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग के चलते सोमवार को यह तेजी दिखी। सोमवार को सफेद धातु का भाव 3,02,600 रुपये प्रति किलोग्राम रहा, जबकि पिछले दिन यह 2,92,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

Trending Videos


स्थानीय बाजार में सोने की कीमतों में भी जोरदार उछाल दिखा और इसने नया रिकॉर्ड बनाया। पीले धातु की कीमत में 1,900 रुपये की वृद्धि हुई और यह 1,48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इससे पहले सोमवार की सुबह एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा ₹13,550 यानी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ₹3,01,315 प्रति किलो के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं सोना भी पीछे नहीं रहा और तेज बढ़त के साथ नए शिखर पर जा पहुंचा।

जनवरी में चांदी ₹65 हजार से ज्यादा उछली

पिछले साल 2025 में जोरदार तेजी दिखाने के बाद चांदी ने 2026 की शुरुआत भी रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार के साथ की है। जनवरी महीने में अब तक चांदी की कीमत ₹65,614 प्रति किलो बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2025 को जहां एक किलो चांदी का भाव ₹2,35,701 था, वहीं अब यह बढ़कर ₹3,01,315 प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है।

सोने में भी तेज उछाल, एक झटके में करीब ₹3,000 महंगा

सोने की कीमतों ने भी इसी तरह तेज चाल दिखाई है। एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोना पिछले शुक्रवार को ₹1,42,517 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, लेकिन सोमवार को कारोबार शुरू होते ही यह ₹1,45,500 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यानी एक ही सत्र में करीब ₹2,983 की तेजी दर्ज हुई। साल की शुरुआत से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 31 दिसंबर 2025 को 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1,35,804 थी। मौजूदा स्तर के हिसाब से अब तक सोना ₹9,696 प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed