{"_id":"696d2b42544d97457e0e51a7","slug":"goat-mauled-to-death-by-stray-dogs-bahraich-news-c-98-1-slko1009-143029-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: आवारा कुत्तों ने बकरी को नोचकर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: आवारा कुत्तों ने बकरी को नोचकर मार डाला
विज्ञापन
नवाबगंज में घूमता कुत्तों का झुंड।
- फोटो : नवाबगंज में घूमता कुत्तों का झुंड।
विज्ञापन
नवाबगंज। क्षेत्र में आवारा कुत्तों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह ढोड़े गांव में कुत्तों के झुंड ने एक बकरी को नोच कर मार डाला। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और पशुपालकों में गहरा आक्रोश है।
गांव निवासी सलमा बेगम ने बताया कि वह अपने घर के सामने स्थित बाग में बकरी समेत अन्य मवेशियों को घास चरा रही थीं। तभी अचानक आठ से दस आवारा कुत्ते वहां आ पहुंचे और मवेशियों पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक कुत्ते एक बकरी को बुरी तरह नोच कर मार चुके थे।
उन्होंने ने बताया कि मारी गई बकरी की कीमत करीब सात हजार रुपये थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी गांव में उनकी दो बकरियों को आवारा कुत्ते मार चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने में क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक बकरे और बकरियां आवारा कुत्तों का शिकार बन चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
Trending Videos
गांव निवासी सलमा बेगम ने बताया कि वह अपने घर के सामने स्थित बाग में बकरी समेत अन्य मवेशियों को घास चरा रही थीं। तभी अचानक आठ से दस आवारा कुत्ते वहां आ पहुंचे और मवेशियों पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक कुत्ते एक बकरी को बुरी तरह नोच कर मार चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ने बताया कि मारी गई बकरी की कीमत करीब सात हजार रुपये थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी गांव में उनकी दो बकरियों को आवारा कुत्ते मार चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने में क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक बकरे और बकरियां आवारा कुत्तों का शिकार बन चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
