सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   TVK chief Vijay appear before CBI again over stampede case arrives in Delhi for second round of questioning

करूर भगदड़ मामले में CBI के सामने फिर पेश हुए विजय; छह घंटे चली पूछताछ, नौ पुलिसवाले भी शामिल हुए

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 19 Jan 2026 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Karur Stampede Case: टीवीके प्रमुख और अभिनेता थलापति विजय से 12 जनवरी को करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने पूछताछ की थी। इसी मामले में आज सोमवार 19 जनवरी को दूसरे राउंड में विजय से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई। छह घंटे बाद वो सीबीआई ऑफिस से बाहर निकले।

TVK chief Vijay appear before CBI again over stampede case arrives in Delhi for second round of questioning
करूर भगदड़ मामले में सीबीआई दफ्तर पहुंचे विजय - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

करूर भगदड़ मामले में थलापति विजय आज सोमवार को दूसरी बार सीबीआई के सामने पेश हुए थे। वे दिल्ली स्थित सीबीआई के दफ्तर सुबह करीब 10 बजे पहुंचे थे। अब लगभग छह घंटे की पूछताछ के बाद टीवीके प्रमुख विजय सीबीआई मुख्यालय से बाहर निकले हैं। यह अभिनेता के साथ सीबीआई की पूछताछ का दूसरा राउंड है। इससे पहले 12 जनवरी को उनसे पूछताछ की गई है। इस बार विजय के साथ-साथ करूर रैली में मौजूद नौ पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गई। इस बीच विजय के फैंस की भीड़ सीबीआई ऑफिस के बाहर देखने को मिली। बाहर निकलने के बाद विजय ने मीडिया और फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।

Trending Videos

 

लग्जरी एसयूवी से पहुंचे थे सीबीआई हेडक्वार्टर
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,  'करूर भगदड़ मामले में अभिनेता व TVK प्रमुख विजय फिर सीबीआई के सामने पेश हुए। अधिकारियों के मुताबिक वे सोमवार को पूछताछ के दूसरे राउंड के लिए लग्जरी SUV के काफिले में नई दिल्ली में लोधी रोड स्थित सीबीाई के हेडक्वार्टर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि एजेंसी की एंटी करप्शन यूनिट के डिप्टी सुपरिटेंडेंट रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने छह घंटे उनसे पूछताछ की। विजय से 12 जनवरी को सीबीआई हेडक्वार्टर में छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी। उन्हें पिछले मंगलवार को फिर से आने के लिए कहा गया था, लेकिन एक्टर ने पोंगल का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी थी।
 

 

विजय के सपोर्ट में आए फैंस
इस बीच उनके प्रशंसक सीबीआई ऑफिस के बाहर खड़े हैं। प्रशंसक इस मामले में विजय का बचाव कर रहे हैं। एक फैन ने कहा, 'जो भी हादसा हुआ, उसका थलापति सर को भी बहुत दुख है। मगर, इसके लिए सिर्फ उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। वहां पर उस वक्त सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं थी'।
 


 

यूजर बोले- 'पार्टी के लोग नहीं, बीच में बाहर से लोग घुसे'
विजय के एक युवा फैन ने कहा, 'वह मेरे बहुत बड़े इमोशन हैं। मैंने अपने हाथ पर उनके नाम का टैटू बनवाया हुआ है। मैं सुबह सात बजे ही यहां आ गया था'। एक अन्य फैन ने विजय का बचाव करते हुए कहा, 'भगदड़ के दौरान वहां वे पुलिस ऑफिसर नहीं थे। इसीलिए ऐसा हुआ। कौन जानता है कि कितने लोग भीड़ में घुस गए थे। बाहर से लोग बीच में घुसे। पार्टी के लोग नहीं थे। इसी वजह से यह सब हुआ'।
 


 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed