Ileana D'Cruz: इलियाना ने पेरेंटिंग को लेकर शेयर किया नोट, बोलीं- ‘मैं नहीं चाहती मेरे बच्चों को…’
Ileana D'Cruz On Parenting: अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद से इलियाना डिक्रूज पेरेंटिंग को लेकर अपने विचार साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने एक बार फिर अपने बच्चों को लेकर एक विचार साझा किया है। जानिए अभिनेत्री ने क्या कहा।


विस्तार
अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस बीच इलियाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और प्रेग्नेंसी पर भी बात करती रहती हैं। अब इलियाना ने पेरेंटिंग को लेकर एक नोट अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस नोट में उन्होंने लिखा कि वो अपने बच्चे को लेकर क्या चाहती हैं और क्या नहीं।
फैन ने लिखा प्यार कमाना पड़ता है
इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पिछले स्टेटस पर एक फैन के रिप्लाई का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें लिखा था, “लोगों और खासकर बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि क्रूर, दुष्ट, निर्दयी या स्वार्थी होना प्यार करने लायक गुण नहीं हैं और आपको प्यार नहीं मिलेगा। आपको ऐसे लोगों को प्यार का इनाम भी नहीं देना चाहिए। सम्मान और खुशी की तरह प्यार भी कमाना पड़ता है। और प्यार के पीछे भागना गलत नहीं है। हमें बस बच्चों को यह सिखाना है कि वे हमारे सकारात्मक गुणों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया के पीछे न भागें, बल्कि उन्हें यह सिखाएं ताकि लोग खुद ही हमारी ओर मुड़ें।”
यह खबर भी पढ़ें: B Praak: ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां…’ आईपीएल मैच में बी प्राक का सेना को सलाम, अपनी परफॉर्मेंस से बांधा समा
‘मैं नहीं चाहती मेरे बच्चों को मेरा प्यार कमाना पड़े’
इस स्टोरी को साझा करते हुए इलियाना ने कैप्शन में लिखा, “मैं कभी नहीं चाहूंगी कि मेरे बच्चों को लगे कि उन्हें मेरा प्यार कमाना है। यह अब तक का सबसे बुरा एहसास है जो मैंने कभी महसूस किया है। काफी अच्छा नहीं महसूस करना। मैं खुश, स्वस्थ, दयालु बच्चों की परवरिश करना चाहती हूं। मुझे यकीन है कि सभी माता-पिता ऐसा चाहते हैं। मैं यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगी कि उन्हें पता चले कि उन्हें कितना प्यार किया जाता है। ये निश्चित रूप से मेरा मानना है और मेरी राय है। आप जो चाहें करें।”
यह खबर भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी मिसाइलें देख अनुपम खेर को हुई चिंता, भाई बोला- ‘हम मिसाइल गिरने ही नहीं दे रहे’
फरवरी में घोषित की अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी
इलियाना डिक्रूज ने माइकल से 2023 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। इसके बाद इलियाना ने अप्रैल 2023 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। जबकि इस साल की शुरुआत में फरवरी में इलियाना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।