सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   ishitta arun slams trolls for smiling at piyush pandey funeral knows the real story

पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में हंस रही थीं भांजी इशिता? ट्रोल हुईं तो आलोचकों को अब दिया करारा जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 27 Oct 2025 09:32 AM IST
विज्ञापन
सार

Ishita Arun Slams Trolls: हाल ही में एड गुरु पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में भांजी इशिता अरुण काफी ट्रोल की गई थीं। अब उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। 

ishitta arun slams trolls for smiling at piyush pandey funeral knows the real story
इशिता अरुण-पीयूष पांडे - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस ईला अरुण की बेटी इशिता अरुण इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने मामा मशहूर विज्ञापन विशेषज्ञ पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में काफी सुर्खियां बटोरीं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें इशिता मुस्कुराती हुई नजर आ रही थीं और इसी बात पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन इशिता ने अब इस मामले पर अब अपनी चुप्पी तोड़ ली है। 



'यादों की गर्माहट थी वह मुस्कान'
इशिता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई नोट्स शेयर किए, जिनमें उन्होंने बताया कि हर इंसान का दुख जताने का तरीका एक जैसा नहीं होता। उन्होंने लिखा कि उनके मामा, जिन्हें पूरा देश 'भारतीय विज्ञापन जगत का पिता' कहता था, हमेशा जिंदगी को मुस्कुराकर जीने की सीख देते थे। ऐसे में उन्हें याद करते वक्त अगर चेहरे पर मुस्कान आई, तो वह दुख का अपमान नहीं बल्कि यादों की निरंतरता थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


Ishitta Arun39s Instagram Story

यह खबर भी पढ़ें: 'अब मैं पूरी तरह मम्मी बन गई हूं', मां बनने के बाद परिणिती चोपड़ा ने किया मजेदार पोस्ट; फैंस की निकली हंसी

इशिता ने लिखा कि हर इंसान का शोक मनाने का तरीका अलग होता है। जब आप ऐसे इंसान को अलविदा कह रहे हों जिसने हमेशा हंसी से जिंदगी को सजाया हो, तो उसे हंसी में याद करना गलत नहीं, बल्कि सच्ची श्रद्धांजलि है।'

ट्रोलर्स को इशिता ने दिया करारा जवाब
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर बैठे कुछ लोग सिर्फ एक सेकंड के वीडियो को देखकर जजमेंट दे देते हैं। उन्होंने लिखा- 'कुछ लोग अपने खाली वक्त में दूसरों के पलों को मोड़ने में व्यस्त रहते हैं। जो पल आपने देखा, उसमें हम उनके कहे एक मजेदार डायलॉग को याद कर हंसे थे, वो लाइन सिर्फ वही कह सकते थे। अगर आप उन्हें जानते, तो स्पष्टीकरण की जरूरत ही नहीं पड़ती।'

इशिता ने आगे लिखा कि उनका परिवार कभी भी शोक दिखाते नहीं हैं। उन्होंने लिखा- 'हम अपने प्रिय को सच्चाई से याद करते हैं। हंसी में, साहस में और जीवन में। हम किसी अनजान दर्शक को खुश करने के लिए अपने जज्बातों को म्यूट नहीं करेंगे।'

इंटरनेट पर जमकर मिल रहा समर्थन
इशिता के इस जवाब के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स और फैन्स ने उनका साथ दिया। लोगों ने कहा कि यह वक्त है जब समाज को समझना चाहिए कि दुख का मतलब केवल आंसू नहीं होता। किसी को मुस्कुराते देखना यह नहीं दर्शाता कि वो दर्द से अंजान है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed