सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Kangana Ranaut appears in Bathinda court in defamation case tight security arrangements

कंगना रनौत पहुंचीं बठिंडा कोर्ट: किसान आंदोलन के दौरान महिला को लेकर की थी टिप्पणी, बोलीं- हर मां का सम्मान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 27 Oct 2025 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार

कंगना रनौत के खिलाफ बठिंडा की एक महिला ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। इस मामले में आज कंगना को अदालत में फिजिकली पेश होने का आदेश दिया गया था।

Kangana Ranaut appears in Bathinda court in defamation case tight security arrangements
बठिंडा कोर्ट पहुंची कंगना रनौत। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत मानहानि केस में पेशी के लिए बठिंडा कोर्ट पहुंचीं। इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। कंगना का काफिला दिल्ली से बठिंडा के लिए बाया रोड आया था। दोपहर करीब ढाई बजे कंगना रनौत कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट में पेश होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जैसा दिखाया गया है, वैसा मैं अपने सपने में भी नहीं सोच सकती। मां चाहे हिमाचल की हो या पंजाब की हो, मेरे लिए सम्मानजनक हैं।

कंगना ने कहा कि अगर केस को देखें तो इसका मेरे से कोई लेना देना नहीं था। ये एक मीम था जिसे री-ट्वीट किया गया था। मैंने माता महिंदर कौर के पति से भी इस बारे में बात की थी। देश में कई आंदोलन चल रहे थे। मैंने उस बारे में एक जनरल ट्वीट किया था। जो मिस अंडरस्टैंडिंग हुई है, उसके लिए खेद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
कंगना रनौत के खिलाफ बठिंडा की बुजुर्ग महिला महिंदर कौर ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। इस मामले में आज कंगना को अदालत में फिजिकली पेश होने का आदेश दिया गया था। यह यह मामला साल 2020-21 के किसान आंदोलन से जाकर जुड़ता है। दरअसल, कंगना रनौत ने एक री-ट्वीट किया था। इसमें बठिंडा जिले के एक गांव की रहने वाली महिला महिंदर कौर को लेकर टिप्पणी की थी। कंगना ने एक ट्वीट में महिंदर कौर की तुलना शाहीन बाग आंदोलन की बुजुर्ग महिला बिलकिस बानो से की थी। 

कंगना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अर्जी हुई थी खारिज 
कंगना के वकील ने अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की मांग करते हुए एक अर्जी दाखिल की थी। लेकिन दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बठिंडा अदालत ने कंगना की अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद 27 अक्तूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। 

शिकायतकर्ता महिंदर कौर की ओर से पेश हुए एडवोकेट रघुबीर सिंह बेनीवाल ने कहा, ‘हमने कंगना रनौत की अर्जी का विरोध किया, क्योंकि कानून के अनुसार किसी आरोपी को केस की शुरुआती सुनवाई में उपस्थित होने से छूट नहीं दी जा सकती। हमने अदालत से अनुरोध किया कि वह उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करे, और अनुपस्थित रहने पर गिरफ्तारी वारंट जारी करे।’ 

शिकायतकर्ता ने लगाया कंगना पर ये आरोप 
महिंदर कौर (73 वर्ष) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने ट्विटर (अब एक्स अकाउंट) पर उनके बारे में झूठे बयान दिए। कंगना ने उन्हें गलत तरीके से शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताकर छवि को ठेस पहुंचाई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed