सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   james bond guns removed from posters by amazon prime video fans criticize cultural vandalism

James Bond: जेम्स बॉन्ड के पोस्टर्स से अमेजन ने की छेड़छाड़, फैंस हुए नाराज; विवाद बढ़ता देख लिया गया एक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 07 Oct 2025 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार

James Bond Guns Removed From Posters: हॉलीवुड एक्टर जेम्स बॉन्ड के पोस्टर्स से अमेजन ने बंदूकों को ही हटा दिया जिसके बाद उनके फैंस में खासा नाराजगी देखने को मिली।

james bond guns removed from posters by amazon prime video fans criticize cultural vandalism
जेम्स बॉन्ड - फोटो : British GQ
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में जेम्स बॉन्ड की क्लासिक फिल्मों के पोस्टर्स से ‘गन’ यानी बंदूकें हटा दी हैं। यह बदलाव देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने गुस्सा जाहिर किया और कहा कि यह संस्कृति के प्रतीक के साथ खिलवाड़ है।
Trending Videos


क्या है पूरा मामला?
पिछले हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो यूके ने अपनी वेबसाइट पर जेम्स बॉन्ड सीरीज की नई प्रमोशनल पोस्टर इमेजेस रिलीज की थीं। इनमें 'डॉ. नो', 'गोल्डन आई' और 'अ व्यू टू अ किल' जैसी मशहूर फिल्मों के पोस्टर्स शामिल थे। लेकिन लोगों ने जल्दी ही नोटिस किया कि हर पोस्टर में बॉन्ड के हाथ से बंदूक या तो गायब थी या एडिट कर दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन




यह खबर भी पढ़ें: Actor Arrested: साउथ अभिनेता-निर्देशक हेमंत हुए गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न का लगा गंभीर आरोप

उदाहरण के लिए 'डॉ. नो' और 'गोल्डन आई' के पोस्टर्स में बॉन्ड के हाथ से मशहूर वाल्थर पीपीके गन गायब कर दी गई थी, जबकि 'अ व्यू टू अ किल' में रोजर मूरे के हाथ को इस तरह लंबा दिखाया गया कि उसमें बंदूक नजर ही न आए।

फैन्स ने मामले पर दिया रिएक्शन
पोस्टर्स सामने आते ही इंटरनेट पर बॉन्ड फैंस भड़क उठे। लेखकों, पत्रकारों और एक्टर्स ने इसे अति-संवेदनशीलता का उदाहरण बताया। ब्रिटिश लेखक स्कॉट ने इसे संस्कृति पर हमला कहा। वहीं लेखक जॉन ए डग्लस ने एक्स पर लिखा- 'उन्होंने जेम्स बॉन्ड के सभी पोस्टरों से बंदूकें हटा दी हैं। अगर आपको अब भी लगता है कि अमेजन इस फ्रेंचाइज को संभाल सकता है, तो एक बार फिर सोचिए।'
 


जेम्स बॉन्ड डे पर हुआ विवाद
दिलचस्प बात यह है कि यह विवाद उस समय भड़का जब 5 अक्टूबर को दुनियाभर में 'जेम्स बॉन्ड डे' मनाया जा रहा था। फैन्स का कहना है कि यह दिन बॉन्ड की विरासत का सम्मान करने का होता है, लेकिन अमेजन ने उनकी ‘आइकॉनिक इमेज’ से ही छेड़छाड़ कर दी। विवाद बढ़ने के बाद अमेजन ने तुरंत सभी पोस्टर्स हटाकर उनकी जगह फिल्मों के असली स्टिल्स लगा दिए। हालांकि कंपनी की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed