सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Jitendra kumar wanted to do tuff role in Bhagwat Chapter One Raakshas praised arshad warsi

'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार इस फिल्म में निभाना चाहते थे चुनौतीपूर्ण किरदार, सेट पर अरशद वारसी ने किया ये काम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Wed, 15 Oct 2025 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार

Jitendra kumar Upcoming Film: जितेंद्र कुमार ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में कई बातें कही हैं। आइए जानते हैं उन्होंने अहम किरदार के बारे में क्या कहा है?

Jitendra kumar wanted to do tuff role in Bhagwat Chapter One Raakshas praised arshad warsi
जितेंद्र कुमार, अरशद वारसी - फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वेब सीरीज 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार इन दिनों अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ अरशद वारसी भी हैं। फिल्म में उन्होंने एक कॉलेज प्रोफेसर की भूमिका निभाई है। जितेंद्र के मुताबिक- वह ऐसा चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहते थे, जिससे उन्हें कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का मौका मिल सके।
Trending Videos

अहम किरदार में हैं अरशद वारसी 
'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' में जितेंद्र, कॉलेज प्रोफेसर समीर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अरशद वारसी, इंस्पेक्टर विश्वास भागवत की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अरशद कॉलेज से कई युवतियों के लापता होने की जांच कर रहे हैं। जी5 की इस फिल्म का निर्देशन अक्षय शेरे ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कंफर्ट जोन से निकलना चाहते थे जितेंद्र
जितेंद्र ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा 'मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए बहुत उत्साहित था। मुझे यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण लगा क्योंकि मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसे कैसे निभा पाऊंगा। हालांकि हर चुनौती के साथ मेरे अंदर एक अलग ही उत्साह था। मैं सच में एक क्राइम-थ्रिलर और कई अलग-अलग पहलुओं वाला किरदार निभाना चाहता था।'

यह खबर भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? एक्ट्रेस की यह हरकत देख फैंस ने लगाए कयास, वीडियो वायरल

Jitendra kumar wanted to do tuff role in Bhagwat Chapter One Raakshas praised arshad warsi
भागवत चैप्टर 1: राक्षस - फोटो : यूट्यूब
जितेंद्र ने की अरशद की तारीफ
अरशद वारसी के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा 'वारसी के साथ काम करना प्रेरणादायक था, जो सेट पर सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करते थे। अरशद सर जिस तरह से सेट पर खुद को पेश करते हैं, वह वाकई दिलचस्प है। वैसे तो वह बहुत शांत रहते हैं, लेकिन हर बार जब उनका कोई सीन होता था, तो वह सहजता से उसमें ढल जाते थे। जिस तरह से वह अपने किरदार में ढल जाते हैं, उसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा और हमारा सेट बहुत सहयोगात्मक था। हमने हर सीन पर कई बार चर्चा की।'

जितेंद्र का काम
35 साल के जितेंद्र 'कोटा फैक्ट्री' में जीतू भैया का किरदार निभाया और मशहूर हो गए। उन्होंने वेब सीरीज 'पंचायत' में सचिव जी की भूमिका निभाई है। वह 'शुभ मंगल सावधान', 'जादूगर' और 'ड्राई डे' में भी नजर आ चुके हैं।

इस तारीख को रिलीज होगी 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस'
जियो स्टूडियोज, बावेजा स्टूडियोज और डॉग एन बोन पिक्चर्स के सहयोग से बनी फिल्म 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' का प्रीमियर 17 अक्तूबर को जी5 पर होगा। फिल्म में आयशा कडुस्कर, हेमंत सैनी और तारा-अलीशा बेरी भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed