{"_id":"68ef3bee40c38ae69d0b8f57","slug":"jitendra-kumar-wanted-to-do-tuff-role-in-bhagwat-chapter-one-raakshas-praised-arshad-warsi-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार इस फिल्म में निभाना चाहते थे चुनौतीपूर्ण किरदार, सेट पर अरशद वारसी ने किया ये काम","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार इस फिल्म में निभाना चाहते थे चुनौतीपूर्ण किरदार, सेट पर अरशद वारसी ने किया ये काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 15 Oct 2025 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार
Jitendra kumar Upcoming Film: जितेंद्र कुमार ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में कई बातें कही हैं। आइए जानते हैं उन्होंने अहम किरदार के बारे में क्या कहा है?

जितेंद्र कुमार, अरशद वारसी
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
वेब सीरीज 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार इन दिनों अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ अरशद वारसी भी हैं। फिल्म में उन्होंने एक कॉलेज प्रोफेसर की भूमिका निभाई है। जितेंद्र के मुताबिक- वह ऐसा चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहते थे, जिससे उन्हें कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का मौका मिल सके।

Trending Videos
अहम किरदार में हैं अरशद वारसी
'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' में जितेंद्र, कॉलेज प्रोफेसर समीर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अरशद वारसी, इंस्पेक्टर विश्वास भागवत की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अरशद कॉलेज से कई युवतियों के लापता होने की जांच कर रहे हैं। जी5 की इस फिल्म का निर्देशन अक्षय शेरे ने किया है।
'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' में जितेंद्र, कॉलेज प्रोफेसर समीर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अरशद वारसी, इंस्पेक्टर विश्वास भागवत की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अरशद कॉलेज से कई युवतियों के लापता होने की जांच कर रहे हैं। जी5 की इस फिल्म का निर्देशन अक्षय शेरे ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंफर्ट जोन से निकलना चाहते थे जितेंद्र
जितेंद्र ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा 'मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए बहुत उत्साहित था। मुझे यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण लगा क्योंकि मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसे कैसे निभा पाऊंगा। हालांकि हर चुनौती के साथ मेरे अंदर एक अलग ही उत्साह था। मैं सच में एक क्राइम-थ्रिलर और कई अलग-अलग पहलुओं वाला किरदार निभाना चाहता था।'
यह खबर भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? एक्ट्रेस की यह हरकत देख फैंस ने लगाए कयास, वीडियो वायरल
जितेंद्र ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा 'मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए बहुत उत्साहित था। मुझे यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण लगा क्योंकि मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसे कैसे निभा पाऊंगा। हालांकि हर चुनौती के साथ मेरे अंदर एक अलग ही उत्साह था। मैं सच में एक क्राइम-थ्रिलर और कई अलग-अलग पहलुओं वाला किरदार निभाना चाहता था।'
यह खबर भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? एक्ट्रेस की यह हरकत देख फैंस ने लगाए कयास, वीडियो वायरल

भागवत चैप्टर 1: राक्षस
- फोटो : यूट्यूब
जितेंद्र ने की अरशद की तारीफ
अरशद वारसी के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा 'वारसी के साथ काम करना प्रेरणादायक था, जो सेट पर सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करते थे। अरशद सर जिस तरह से सेट पर खुद को पेश करते हैं, वह वाकई दिलचस्प है। वैसे तो वह बहुत शांत रहते हैं, लेकिन हर बार जब उनका कोई सीन होता था, तो वह सहजता से उसमें ढल जाते थे। जिस तरह से वह अपने किरदार में ढल जाते हैं, उसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा और हमारा सेट बहुत सहयोगात्मक था। हमने हर सीन पर कई बार चर्चा की।'
अरशद वारसी के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा 'वारसी के साथ काम करना प्रेरणादायक था, जो सेट पर सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करते थे। अरशद सर जिस तरह से सेट पर खुद को पेश करते हैं, वह वाकई दिलचस्प है। वैसे तो वह बहुत शांत रहते हैं, लेकिन हर बार जब उनका कोई सीन होता था, तो वह सहजता से उसमें ढल जाते थे। जिस तरह से वह अपने किरदार में ढल जाते हैं, उसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा और हमारा सेट बहुत सहयोगात्मक था। हमने हर सीन पर कई बार चर्चा की।'
जितेंद्र का काम
35 साल के जितेंद्र 'कोटा फैक्ट्री' में जीतू भैया का किरदार निभाया और मशहूर हो गए। उन्होंने वेब सीरीज 'पंचायत' में सचिव जी की भूमिका निभाई है। वह 'शुभ मंगल सावधान', 'जादूगर' और 'ड्राई डे' में भी नजर आ चुके हैं।
इस तारीख को रिलीज होगी 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस'
जियो स्टूडियोज, बावेजा स्टूडियोज और डॉग एन बोन पिक्चर्स के सहयोग से बनी फिल्म 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' का प्रीमियर 17 अक्तूबर को जी5 पर होगा। फिल्म में आयशा कडुस्कर, हेमंत सैनी और तारा-अलीशा बेरी भी हैं।
35 साल के जितेंद्र 'कोटा फैक्ट्री' में जीतू भैया का किरदार निभाया और मशहूर हो गए। उन्होंने वेब सीरीज 'पंचायत' में सचिव जी की भूमिका निभाई है। वह 'शुभ मंगल सावधान', 'जादूगर' और 'ड्राई डे' में भी नजर आ चुके हैं।
इस तारीख को रिलीज होगी 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस'
जियो स्टूडियोज, बावेजा स्टूडियोज और डॉग एन बोन पिक्चर्स के सहयोग से बनी फिल्म 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' का प्रीमियर 17 अक्तूबर को जी5 पर होगा। फिल्म में आयशा कडुस्कर, हेमंत सैनी और तारा-अलीशा बेरी भी हैं।