{"_id":"68ea67633e81348d9f0e67e9","slug":"julia-roberts-interview-on-hinduism-says-she-is-proud-to-be-hindu-go-to-temples-2025-10-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिंदुत्व पर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स का बयान, कहा- हिंदू होने पर गर्व; नीम करोली बाबा को दिया श्रेय","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
हिंदुत्व पर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स का बयान, कहा- हिंदू होने पर गर्व; नीम करोली बाबा को दिया श्रेय
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sat, 11 Oct 2025 07:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Julia Roberts On Hinduism: हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने हाल ही में हिंदुत्व को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है। उन्होंने कहा कि वो हिंदुत्व का पालन करती है और उन्हें गर्व है।

जूलिया रॉबर्ट्स-नीम करोली बाबा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने हिंदुत्व को लेकर हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। आध्यात्मिक सोच के लिए भी दुनियाभर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। रॉबर्ट्स ने बताया कि उन्हें हिंदू धर्म से गहरी प्रेरणा मिली है और यही कारण है कि उन्होंने अपने बच्चों के नाम भी लक्ष्मी, गणेश और कृष्ण बलराम रखे हैं।
जूलिया रॉबर्ट्स का हिंदू धर्म से जुड़ाव
जूलिया रॉबर्ट्स ने एक इंटरव्यू में बताया कि हिंदू धर्म ने मानवता को जो अमूल्य धरोहरें दी हैं- गीता, वेद, योग, ध्यान और आयुर्वेद। उन्होंने उनके जीवन को गहराई से छुआ है। उनका मानना है कि यह सिर्फ एक धर्म नहीं, बल्कि एक जीवन दर्शन है जो आत्मा की शुद्धि और मानसिक संतुलन सिखाता है।
उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से मंदिर जाती हैं, मंत्र जाप करती हैं और धार्मिक पर्वों को पूरे उत्साह से मनाती हैं। रॉबर्ट्स के मुताबिक, हिंदू धर्म उन्हें संतुलन, विनम्रता और करुणा सिखाता है- जो आज की तेज रफ्तार दुनिया में सबसे ज़रूरी हैं। जूलिया ने इस दौरान ये भी बताया कि उनकी हिंदुत्व में आस्था नीम करोली बाबा की एक तस्वीर देखने के बाद आई थी।

Trending Videos
जूलिया रॉबर्ट्स का हिंदू धर्म से जुड़ाव
जूलिया रॉबर्ट्स ने एक इंटरव्यू में बताया कि हिंदू धर्म ने मानवता को जो अमूल्य धरोहरें दी हैं- गीता, वेद, योग, ध्यान और आयुर्वेद। उन्होंने उनके जीवन को गहराई से छुआ है। उनका मानना है कि यह सिर्फ एक धर्म नहीं, बल्कि एक जीवन दर्शन है जो आत्मा की शुद्धि और मानसिक संतुलन सिखाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
"I am proud to be a Hindu. Hindusim has gifted Gita, Vedas, Yoga, Meditation, Ayurveda to mankind, I have named my children after Hindu deities Lakshmi, Ganesha and Krishna Balaram. I am practising Hindu, I go to Temples to chant, pray and celebrate" - Julia Roberts pic.twitter.com/3WWR6Asrc2
— Raghu (@IndiaTales7) October 11, 2025
उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से मंदिर जाती हैं, मंत्र जाप करती हैं और धार्मिक पर्वों को पूरे उत्साह से मनाती हैं। रॉबर्ट्स के मुताबिक, हिंदू धर्म उन्हें संतुलन, विनम्रता और करुणा सिखाता है- जो आज की तेज रफ्तार दुनिया में सबसे ज़रूरी हैं। जूलिया ने इस दौरान ये भी बताया कि उनकी हिंदुत्व में आस्था नीम करोली बाबा की एक तस्वीर देखने के बाद आई थी।
अमेरिका में रहकर भी भारतीय संस्कृति से लगाव
हालांकि जूलिया रॉबर्ट्स अमेरिका में जन्मी और पली-बढ़ी हैं, लेकिन भारत की आध्यात्मिक भूमि ने उन्हें हमेशा आकर्षित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पहली बार हिंदू दर्शन से परिचय फिल्म 'ईट प्रे लव' की शूटिंग के दौरान भारत में कराया था। यहीं से उन्होंने हिंदू संस्कृति, पूजा-पाठ और ध्यान की विधियों को समझना शुरू किया।
रॉबर्ट्स बताती हैं कि भारत की यात्रा ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। उन्होंने महसूस किया कि सच्ची शांति बाहरी चीजों में नहीं, बल्कि अपने भीतर खोजनी पड़ती है। इसी अनुभव ने उन्हें हिंदू धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया।
बच्चों के नामों में झलकती आस्था
हॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने तीनों बच्चों के नाम भी हिंदू देवी-देवताओं पर रखे हैं- लक्ष्मी, गणेश और कृष्ण बलराम। उनका कहना है कि ये नाम उनके परिवार में सकारात्मकता, समृद्धि और प्रेम का प्रतीक हैं। वह चाहती हैं कि उनके बच्चे भी भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को समझें।
हालांकि जूलिया रॉबर्ट्स अमेरिका में जन्मी और पली-बढ़ी हैं, लेकिन भारत की आध्यात्मिक भूमि ने उन्हें हमेशा आकर्षित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पहली बार हिंदू दर्शन से परिचय फिल्म 'ईट प्रे लव' की शूटिंग के दौरान भारत में कराया था। यहीं से उन्होंने हिंदू संस्कृति, पूजा-पाठ और ध्यान की विधियों को समझना शुरू किया।
रॉबर्ट्स बताती हैं कि भारत की यात्रा ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। उन्होंने महसूस किया कि सच्ची शांति बाहरी चीजों में नहीं, बल्कि अपने भीतर खोजनी पड़ती है। इसी अनुभव ने उन्हें हिंदू धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया।
बच्चों के नामों में झलकती आस्था
हॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने तीनों बच्चों के नाम भी हिंदू देवी-देवताओं पर रखे हैं- लक्ष्मी, गणेश और कृष्ण बलराम। उनका कहना है कि ये नाम उनके परिवार में सकारात्मकता, समृद्धि और प्रेम का प्रतीक हैं। वह चाहती हैं कि उनके बच्चे भी भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को समझें।