सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   kantara chapter 1 rishab shetty transformation video for Mayakara Box office collection

'कांतारा चैप्टर 1' में डबल रोल में थे ऋषभ शेट्टी, तीन बार फिल्म देखने पर भी नहीं पहचान पाए फैंस; देखें वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 27 Oct 2025 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Kantara Chapter 1: फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी ने डबल रोल निभाया है लेकिन बहुत सारे लोगों को तो आखिर तक पता नहीं चला कि वो बूढ़े किरदार मायकारा के तौर पर भी नजर आ रहे हैं।

kantara chapter 1 rishab shetty transformation video for Mayakara Box office collection
कांतारा चैप्टर 1 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फैंस ने इस फिल्म को गजब का प्यार दिया है। लेकिन जितनी मेहनत कलाकारों की पर्दे पर भारी-भरकम डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेसेंस में झलक रही है, उससे कई गुना ज्यादा मेहनत उन्होंने पर्दे के पीछे की है। फिल्म के अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी का हालिया वीडियो इस बात को साबित भी करता है कि उन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो किरदारों में खुद को ढालने के लिए जमकर खून-पसीना बहाया है। 


बूढ़े किरदार मायकारा में देख फैंस हैरान 
ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में डबल रोल निभाया है। जहां एक तरफ उनके किरदार के बारे में सभी को पहले से ही पता था वहीं दूसरे रोल में तो वो पहचाने भी नहीं जा रहे। फैंस ने जब उन्हें पर्दे पर बूढ़े किरदार मायकारा के तौर पर देखा तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि वो खुद ऋषभ हैं। बहुत सारे लोगों को ये जानकर हैरानी हुई क्योंकि उन्होंने अपने इस रोल में ढलने के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था। मेकर्स ने अब इसी बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो साझा किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मेकर्स ने साझा किया वीडियो 
फिल्म के मेकर्स ने एक बीटीएस वीडियो साझा किया है जिसमें ऋषभ शेट्टी मायकारा के किरदार के लिए मेकअप करवा रहे हैं। इस रोल का लुक लेने के लिए ऋषभ को करीब 7-8 घंटे लगते थे और ऐसा वो लगातार कुछ दिन तक करते रहे।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)





लोगों ने की मेकअप टीम की तारीफ
ऋषभ शेट्टी की इस ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो को देखकर कई लोगों ने कमेंट किया है। जहां कुछ लोगों ने ऋषभ की कमिटमेंट की तारीफ की, वहीं बहुत सारे लोगों ने उनकी मेकअप टीम की मेहनत की भी सराहना की। एक यूजर ने कमेंट किया- 'क्या समर्पण है सर! थिएटर में मैंने फिल्म तीन बार देखी, लेकिन कभी पहचान ही नहीं पाया कि वो रोल आपने निभाया था। सलाम है आपको सर'।



वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'भाई, मेरा मानना है कि 99% लोगों को लगा होगा कि 'मायकारा' का किरदार कोई और शख्स निभा रहा है। एक्टिंग का लेवल ही कुछ ऐसा था और साथ ही मेकअप आर्टिस्ट्स को भी सलाम! मैं खुद भी थिएटर से लौटने के बाद तक नहीं जान पाया था, जब तक इसे कहीं पढ़ नहीं लिया और सर्च नहीं किया।



'कांतारा चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कुल 808 करोड़ कलेक्शन के साथ, अभी तक 'छावा' साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म थी लेकिन अब 'कांतारा चैप्टर 1' ने ये रिकॉर्ड तोड़ डाला है। फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 809 करोड़ रुपये हो गया है और 'छावा' अब पीछे छूट गई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed