Kantara: जूनियर आर्टिस्ट की मौत के मामले में कांतारा के मेकर्स ने जारी किया बयान, लोगों से की ये अपील
Kantara Makers: जूनियर आर्टिस्ट की मौत के मामले में कांतारा के मेकर्स सवालों के घेरे में थे। हालांकि, मेकर्स की ओर से इस पूरे मामले में आधिकारिक बयान जारी किया गया है। जानिए इस बयान में क्या कहा गया।


विस्तार
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ के निर्माताओं ने अब जूनियर आर्टिस्ट की मौत के मामले में एक बयान जारी किया है। जिसमें निर्माताओं ने दावा किया कि जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की मौत फिल्म के सेट पर नहीं हुई, बल्कि तब हुई जब वह किसी निजी काम से गए थे। साथ ही मेकर्स ने लोगों से झूठी अफवाहें न फैलाने की भी अपील की है।
मेकर्स ने खारिज की अफवाहें
प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने इस मामले में एक विस्तृत बयान जारी किया है। इसमें जूनियर आर्टिस्ट की मौत सेट पर होने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा गया है, “हाल ही में हुई चर्चाओं के मद्देनजर, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह घटना कंतारा के सेट पर नहीं हुई। उस दिन कोई शूटिंग निर्धारित नहीं थी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना उनके निजी कार्यक्रम के दौरान हुई, जो किसी भी फिल्म से संबंधित गतिविधि के दायरे से बाहर है। हम सभी से ईमानदारी से अनुरोध करते हैं कि वे फिल्म या उसके क्रू को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचें।” साथ ही मेकर्स ने कपिल की मौत पर दुख भी जताया।
We extend our heartfelt condolences to the family of M.F. Kapil, may they find strength and peace in this difficult time.
— Hombale Films (@hombalefilms) May 8, 2025
ಎಂ.ಎಫ್. ಕಪಿಲ್ ಅವರ ಅಗಲಿಕೆಯಿಂದ ನಮಗೆ ತೀವ್ರ ದುಃಖವಾಗಿದೆ. ಅವರ ಕುಟುಂಬಕ್ಕೆ ನಮ್ಮ ಸಂತಾಪಗಳು…🙏🏼 pic.twitter.com/mG6JPLVC6m
यह खबर भी पढ़ें: Kangana Ranaut: अब हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी कंगना रनौत, इस साइकोलॉजिकल हॉरर में निभाएंगी लीड रोल
6 मई को डूबने से हुई थी मौत
जूनियर आर्टिस्ट की मौत 6 मई को कर्नाटक के कोल्लूर के पास एक नदी में तैरते समय डूबने से हुई थी। यह बताया गया था कि कपिल की मौत कंतारा फिल्म के सेट पर हुई थी, जब शूटिंग ब्रेक पर थी। इसको लेकर ही मेकर्स पर सवाल उठ रहे थे और उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की जा रही थी। अब मेकर्स ने अपनी ओर से आधिकारिक बयान जारी करके इस मामले पर अपनी सफाई दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: पहलगाम हमले से लेकर PAK आर्मी की नापाक हरकत तक मौन अमिताभ, यूजर्स बोले- 'आज भी? जीरो शर्म'