सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   karan aujala wife palak aujala reaction on husband cheating viral post

Karan Aujla Controversy: धोखा देने का आरोप झेल रहे करण औजला; पत्नी पलक ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा रिएक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश खरे Updated Wed, 14 Jan 2026 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार

Karan Aujala: सिंगर और रैपर करण औजला पर हाल ही में इन्फ्लुएंसर एम.एस गोरी ने धोखा देने के आरोप लगाए थे। मामले पर सिंगर के फैंस उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं पर अब तक करण ने इस विवाद पर चुप्पी साध रखी है। इसी बीच उनकी पत्नी पलक औजला ने एक पोस्ट करके करण को सपोर्ट किया।

karan aujala wife palak aujala reaction on husband cheating viral post
करण औजला और एमएस गोरी विवाद - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका की रहने वाली आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एम एस गोरी ने बीते दिनों पंजाबी सिंगर करण औजला पर धोखा देने का आरोप लगाए थे। गौरी ने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वो करण को डेट कर रही थीं और उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वो शादीशुदा हैं। गोरी का यह पोस्ट सामने आने के बाद से ही फैंस तरह-तरह के अंदाजे लगा रहे थे। इसी बीच करण की पत्नी का रिएक्शन सामने आया है। जानें उन्होंने क्या रिएक्शन दिया?

Trending Videos

पलक ने साझा की ऐसी तस्वीर 

विज्ञापन
विज्ञापन

करण की पत्नी पलक औजला ने हाल ही में अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वो किसी समारोह में करण के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। जहां करण सफेद रंग के सूट में हैं, वहीं पलक ब्लैक आउटफिट में उनके पास खड़ी हैं। फोटो में कपल बेहद करीब नजर आ रहा है। इस फोटो पर पलक ने क्राउन, हार्ट और नजर न लगने वाली इमोजी भी लगाई हैं। इस पोस्ट के जरिए पलक ने साफ किया कि इस विवाद के चलते उनके और करण के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा।



फैंस के दिए मिक्स्ड रिएक्शन
 
पलक औजला की इस पोस्ट के सामने आने के बाद इस मुद्दे पर फैंस दो भागों में बंट गए। किसी ने इस विवाद पर पलक की समझदारी और करण के लिए उनके विश्वास को सराहा तो वहीं दूसरी ओर लोगों ने गोरी की बात पर गौर न करने और सच न सुनने के लिए उन्हें निशाना भी बनाया।



कौन हैं एम एस गोरी ? क्या है पूरा विवाद?

एम एस गोरी एक अमेरिकी अर्टिस्ट हैं। बीते दिनों उन्होंने करण औजला पर आरोप लगाया था कि 2023 में शादीशुदा होते हुए भी करण उनके साथ रिलेशनशिप में थे। आगे उन्होंने कहा की सिंगर व उनकी टीम ने मामला दबाने की काफी कोशिश भी की मगर वो इसे दुनिया के सामने रखना चाहती थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed